×

प्रदेश के 74 जिलों से अबतक 3729 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए

प्रदेश में चिकित्सा विभाग की 71,916 सर्विलांस टीमों के माध्यम से सर्वेक्षण में 2.96 करोड़ लोगों का सर्वे कर लक्षण के आधार पर सैम्पलिंग की गई है।

Vidushi Mishra
Published on: 13 May 2020 7:11 PM IST
प्रदेश के 74 जिलों से अबतक 3729 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए
X

लखनऊ। प्रदेश के 69 जनपदों में कोरोना के 1744 मामले एक्टिव हैं। अब तक 1759 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। वहीं प्रदेश के 74 जिलों से 3729 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल 268 पूल टेस्टिंग मेें 1340 सैम्पल टेस्ट किये गयेे, जिसमें 22 पूल पाॅजीटिव पाये गये। प्रदेश में चिकित्सा विभाग की 71,916 सर्विलांस टीमों के माध्यम से सर्वेक्षण में 2.96 करोड़ लोगों का सर्वे कर लक्षण के आधार पर सैम्पलिंग की गई है।

ये भी पढ़ें...आ रहा भयानक तूफान: 16 मई को यहां देगा दस्तक, IMD का अलर्ट जारी

उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर लोगों को कन्ट्रोल रूम से काॅल किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि लाॅक डाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक धारा 188 के तहत 47,793 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई।

प्रदेश में अब तक 37,28,266 वाहनांे की सघन चेकिंग में 39,679 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 17.64 करोड़ रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया।

आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 2,28,400 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 781 लोगों के खिलाफ 613 एफआईआर दर्ज करते हुए 280 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज के तहत अब तक 923 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गयी।

ये भी पढ़ें...बेबसी-लाचारी: साथ में गर्भवती पत्नी और मिलो का सफर, हो जाएगी आंखे नम

आज (13 मई को) कुल 29 मामले, जिनमें ट्विटर के 09, फेसबुक के 19 और टिकटाॅक के 01 मामले को संज्ञान में लिया गया हैं। तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजा गया है।

फेक न्यूज के तहत अब तक कुल 31 एफआईआर पंजीकृत करायी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 496 हाॅटस्पाॅट क्षेत्र के 325 थानान्तर्गत 8,52,886 मकान चिन्हित किये गये।

इनमें 47,93,653 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 1916 है।

ये भी पढ़ें...जांच रफ्तार पड़ी धीमी: कैसे मिलेगी कोरोना से मुक्ति, यहां अब तक हुए 4376 टेस्ट



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story