TRENDING TAGS :
मानव संसाधन मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी के बेटे को बनाया बंधक, किया ये काम
गाजियाबाद से पीड़ित किसी तरह ऑटो के जरिए साढ़े 5 बजे अपने घर पहुंचे तो परिवारवालों को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद मामले की जानकारी नोएडा पुलिस को दी गई। सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
नोएडा: शहर में बेखौफ बदमाशों ने मानव संसाधन मंत्रालय के यूजीसी में तैनात ज्वाइंट सेक्रेटरी के बेटे को अगवा कर बंधक बनाते हुए लूटपाट की। तीन बदमाशों ने शुक्रवार देर रात करीब 12:30 बजे कार समेत अगवा किया था और तड़के साढ़े 4 बजे कार के खराब होने पर गाजियाबाद में छोड़ दिया था। इस दौरान बदमाशों ने अधिकारी के बेटे की जमकर पिटाई की थी और गन प्वाइंट पर लेकर हत्या करने तक की धमकी दी थी।
शुक्रवार देररात बदमाशों ने कार समेत किया अगवा
गाजियाबाद से पीड़ित किसी तरह ऑटो के जरिए साढ़े 5 बजे अपने घर पहुंचे तो परिवारवालों को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद मामले की जानकारी नोएडा पुलिस को दी गई। सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
ये भी देखें : तीन ड्रग्स तस्करों को मुंबई पुलिस ने गाजीपुर से पकड़ा
यह वारदात सेक्टर-72 में रहने वाले डॉ. सुरेंद्र सिंह के बेटे अनुज के साथ हुई। डॉ. सुरेंद्र सिंह मानव संसाधन मंत्रालय के यूजीसी में ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर हैं। इनका बेटा सिविल इंजीनियर हैं और पहले मीडिया हाउस में नौकरी करने के बाद आजकर फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े हैं।
कार खराब होने पर तड़के साढ़े चार बजे गाजियाबाद छोड़ हुए फरार
डॉ. सुरेंद्र ने बताया कि बेटा शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ प्रोडक्शन के सिलसिले में मिलने गया था। घर पर बोला था कि वह दोस्तों के पास ही रात में रुक जाएगा इसलिए घर नहीं आने पर फोन नहीं किया था। इसी बीच, अनुज अपनी कार से रात 12:30 बजे घर लौट रहे थे।
ये भी देखें : ये हैं चौंकाने वाले आंकड़े, पियक्कड़ों से योगी सरकार ने की सबसे अधिक कमाई
सेक्टर-72 के पास ही एक दुकान पर रुककर वह कुछ सामान खरीदने लगे थे तभी 3 बदमाश वहां पहुंचे और तुरंत गन प्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद दो बदमाशों ने अनुज को पिछली सीट पर बंधक बना लिया और इनका तीसरा साथी कार चलाने लगा था।
रास्ते में जमकर पीटा, कपड़े फाड़े व जल्दबाजी में कई बार कार भी टकराई
पीड़ित के पिता ने बताया कि बदमाशों ने अनुज को बार-बार गोली मारकर हत्या करने की धमकी दे रहे थे। रास्ते में इतनी जमकर पिटाई की जिससे उसके कपड़े भी फट गए थे। इस दौरान बदमाशों ने काफी खतरनाकर व जल्दबाजी में भी कार चलाते रहे जिससे गाड़ी कई बार डिवाइडर से टकरा गई थी।
ये भी देखें : इस शुभ योग में है नवरात्रि में कलश स्थापना, फिर भी मां दुर्गा का आगमन दे रहा संकट के संकेत
इसकी वजह से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित घूगुना के पेट्रोल पंप पर जाकर बंद हो गई। इसके बाद भी बदमाशों ने जबरन कार में बैठाए रखा और उसका लैपटॉप, मोबाइल फोन व पर्स लूट लिया। कार के स्टार्ट नहीं होने पर बदमाश वहां से निकल लिए। इसके बाद किसी तरह अनुज वहां से बाहर निकला और ऑटो वाले की मदद से तड़के करीब साढ़े 5 बजे अपने घर पहुंचा तो परिजनों को जानकारी मिली।
इस घटना के संबंध में अपहरण और बंधक बनाकर लूट करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बदमाशों के बारे में अहम सुराग मिले हैं। जिसके आधार पर उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।