×

कांग्रेस का हल्लाबोल, अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए पूरे प्रदेश में होगा ऐसा...

शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ट ने बताया उत्तर प्रदेश में झाँसी महानगर सहित प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए कांग्रेस कई कार्यक्रम करने जा रही है।

Ashiki
Published on: 5 Jun 2020 11:21 PM IST
कांग्रेस का हल्लाबोल, अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए पूरे प्रदेश में होगा ऐसा...
X

झाँसी: शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ट ने बताया उत्तर प्रदेश में झाँसी महानगर सहित प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए कांग्रेस कई कार्यक्रम करने जा रही है। इसके पहले चरण में 6 जून से 12 जून तक प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए कांग्रेस सेवा सत्याग्रह के माध्यम से महारसोई का संचालन कर प्रदेश भर में 25 लाख लोगों को भोजन वितरण करेगी, जिसमें सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जाएगा। महाभियान का नारा रहेगा जिसके साथ कांग्रेस के सिपाही मैदान में रहेंगे।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड को लगा एक और झटका, इस दिग्गज फिल्म निर्माता की कोरोना ने ली जान

‘सेवा की होगी विजय'

उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को सेवा और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के कारण गरीब विरोधी सरकार ने जेल में डाला है, लेकिन अंत में सेवा और सत्य की जीत होगी। इसलिए हमारे इस सेवा सत्याग्रह की थीम ‘सेवा की होगी विजय', हम सबमें लल्लू अजय’ रखी है। हमारी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता, नेता गरीबों -जरूरतमंदों की मदद कर रहा है और हम सब अजय कुमार लल्लू हैं। जेल की सलाखें और फर्ज़ी मुकदमें हमारे सेवा कार्य को नहीं रोक पाएंगे।

योगी आदित्यनाथ की आंखों में चुभ रहा हमारे नेता का सेवा कार्य

अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 90 लाख से अधिक लोगों को खाना खिलाया गया। 10 लाख से अधिक लोगों को प्रदेश से बाहर मदद की गई। 22 जिलों में हमने अपने कार्यालयों को साझी रसोईघरों में तब्दील कर दिया। हाइवे पर चल रहे लोगों के लिए स्टॉल्स लगवाए। यह सब हमारे नेता अजय लल्लू के नेतृत्व में हुआ। एक वंचित समाज से आने वाले हमारे नेता के सेवा कार्य योगी आदित्यनाथ की आंखों में चुभ रहा है। इसलिए इस कायर सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया है। इस महाअभियान सेवा सत्याग्रह में पोस्टकार्ड लिखकर और सोशल मीडिया पर बड़े अभियान के जरिये भी आवाज़ उठाई जाएगी। इस अवसर पर राजेंद्र रेजा, डॉ विजय भारद्वाज, अनु श्रीवास्तव, प्रभा पाल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए कांग्रेस करेगी अनोखा कार्यक्रम, प्रशासन सतर्क

खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पंचायत चुनाव समिति के केन्द्रीय सदस्य डॉ सुनील तिवारी ने वीडियो कान्फ्रेंस में कहा कि झाँसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होना चाहिए । जिले के आंशिक बडागॉव ब्लाक , बंगरा ब्लाक, मऊरानीपुर ब्लाक, गुरसराय ब्लाक सहित गरौठा ब्लाक के सैकड़ो गांवों से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग है। इस राजमार्ग के निर्माण हेतु जगह-जगह निर्माण सामग्री डेली होने के कारण यातायात में नागरिकों परेशानी का सामना करना पड रहा है। गर्मी के बाद, बरसात के मौसम में और भी ज्यादा समस्या का सामना करना पड सकता है।

डॉ. तिवारी ने कहा कि अभी तक राष्ट्रीय राजमार्ग में आने वाले पुलों और पुलियाओं का निर्माण किया पूरा नहीं हो सका, जबकि बरसात के मौसम में इन पर कार्य जारी रखना असंभव हो जायेगा। झाँसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से झांसी जिले के चार ब्लाकों सहित बरूआसागर, मऊरानीपुर, गुरसराय की नगर पालिकाओं के साथ रानीपुर, टोडीफतेहपुर, गरौठा आदि स्थानों को जिला मुख्यालय झांसी से जोड़ने का काम करता है । कांफ्रेंस में राजेंद्र शर्मा ने कहा बरसात के मौसम में खजुराहो, ओरछा और बरूआसागर में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ जाती है, जिससे आने वाले दिनों में यातायात की व्यवस्था में व्यवधान पैदा होगा ।

नगर कांग्रेस कमेटी बरूआसागर के अध्यक्ष प्रमोद राय ने कहा, विगत वर्षों में बरूआसागर की संकरी पुलिया और ववेडी की पुलिया पर निर्माण कार्य के कारण घण्टों यात्रियों को जाम कांग्रेस सामना करना पड़ा । मऊरानीपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुट सिंह ने कहा कि झांसी से मऊरानीपुर आने वाले लोडिंग वाहन आसानी से तैयार नहीं होते है, अगर तैयार भी हो जायें तो डेढ गुना और कभी कभी दुगुना किराया मांगते है, इससे मऊरानीपुर और रानीपुर के व्यावसायी अक्सर पीड़ित रहते है ।

ये भी पढ़ें: UP का सुरक्षित सफर, 32 लाख से ज्यादा लोगों की राज्य वापसी की कहानी

कांफ्रेंस में किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा, पूर्व जिला महामंत्री अमीर चंद आर्य, पूर्व जिला सचिव सुरेश नगाइच, जय प्रकाश विरथरे, धीरेन्द्र चतुर्वेदी,आनंद विरथरे आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे । कांफ्रेंस में निष्कर्ष निकाला कि झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रमिकों की संख्या बढ़कर, तय समयानुसार पूर्ण करवाने के लिए प्रशासन को संबंधित एजेंसी को समय रहते बाध्य करना चाहिए।

रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा

ये भी पढ़ें: मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश, कहा- मेल पर दें जानकारी

Ashiki

Ashiki

Next Story