TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सीएम योगी का बड़ा बयान, ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए

योगी ने कहा कि सभी कोविड व नाॅन कोविड अस्पतालों में डाॅक्टर्स, नर्स तथा अन्य पैरामेडिक स्टाफ राउण्ड लें। वे मरीज के घर वालों से संवाद भी स्थापित करें। उन्होंने पैरामेडिक स्टाफ की लगातार माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

Rahul Joy
Published on: 14 Jun 2020 3:59 PM IST
सीएम योगी का बड़ा बयान, ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए
X
cm yogi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं, एससी-एसटी, गो-हत्या तथा गो-तस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नियुक्त शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच के लिए एक डेडिकेटेड टीम बनाने का निर्देश देते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इंसाफ दिलाने निकले एबीवीपी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य मंत्री का किया पुतला दहन

प्रदेश सरकार तैयार करेगी कार्येयोजना

अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कामगारों व श्रमिकों को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा देने के लिए प्रदेश सरकार कार्ययोजना तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी कामगारों व श्रमिकों को रोजगार देने के लिए संकल्पित है। इसी उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा इनकी स्किल मैपिंग कराई गई है।

बदला रणवीर का लुक: सामने आया इनका नया अवतार, पोस्ट की सेल्फी

महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराएं

उन्होंने सभी कामगारों व श्रमिकों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए इनके राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्थापित क्वारंटीन सेन्टरों तथा कम्युनिटी किचन को सक्रिय रखा जाए। इनकी साफ-सफाई तथा सेनिटाइजेशन का कार्य निरन्तर किया जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उन्हें ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ा जाए।

इसके लिए अगरबत्ती, धूपबत्ती बनाने जैसी गतिविधियों के तहत उन्हें रोजगार मुहैया कराया जा सकता है। इसके अलावा अचार, मुरब्बा, पापड़, सिलाई आदि गतिविधियों के तहत रोजगार की काफी सम्भावनाएं मौजूद हैं। महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के लिए तैयार किया जाए।

योगी ने कही यह बात

योगी ने कहा कि सभी कोविड व नाॅन कोविड अस्पतालों में डाॅक्टर्स, नर्स तथा अन्य पैरामेडिक स्टाफ राउण्ड लें। वे मरीज के घर वालों से संवाद भी स्थापित करें। उन्होंने पैरामेडिक स्टाफ की लगातार माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों की साफ-सफाई सुनिश्चित करते हुए इनका लगातार सेनिटाइजेशन कराया जाए। रोज बेडशीट बदली जाए। मरीजों को पीने के लिए गुनगुना पानी दिया जाए। साथ ही, उन्हें गर्म व ताजा भोजन उपलब्ध कराया जाए।

निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाए

उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों को लगातार सक्रिय रखा जाए। इन्हें सक्रिय रखकर ही कोरोना के प्रसार को रोका जा सकता है। उन्होंने फोर्स मेें इन्फेक्शन को रोकने के सभी उपाय करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अब तक 51 लाख से अधिक कामगारों व श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है।

अलविदा सुशांत: हमेशा याद आएंगी ये 5 फिल्में, जिसमें निभाया गज़ब का किरदार



\
Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story