TRENDING TAGS :
Traffic Challan: वाहन स्वामी हो जाएं सावधान! जल्दी लगवाएं HSNP, नहीं तो हो सकती है वड़ी कार्रवाई
Traffic Challan: लखनऊ मण्डलायुक्त रोशन जैकब संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को सख्ती से जांचने के आदेश दिए हैं। इसके लिए सभी पार्किंग स्थलों को भी सतर्क कर दिया गया है।
Traffic Challan: राजधानी समेत पूरे प्रदेश में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर शासन सक्रीय है। अगर अभी तक आप नें नहीं लगवाई है तो जल्दी लगवा लें नहीं तो आप को अपना ड्राइविंग लाइसेंस गवाना पड़ सकता है। लखनऊ मण्डलायुक्त रोशन जैकब संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को सख्ती से जांचने के आदेश दिए हैं। इसके लिए सभी पार्किंग स्थलों को भी सतर्क कर दिया गया है।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले Book-My HSRP पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.bookmyhsrp.com पर जाएं।
- इसके बाद BOOK-MY-HSRP ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद वेहिकल का प्रकार चुनें.
- आप जिस वेहिकल के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। वह किस इधन से चलता है चुनें।
- इसके बाद अपने वाहन का प्रकार चुनें जैसे- टू व्हीलर यै फोर व्हीलर।
- आप का वाहन किस कंपनी का है चुनें।
- इसके बाद राज्य का चुनाव करें।
- इसके बाद डीलरों की लिस्ट दिकाई देगी। अपने नजदिकी डीलर का चुनाव करें।
- ये सभी जानकारी भरने के बाद नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना पता अच्छे से भरें, जहां पत्र व्यवहार किया जा सके।
- इसके बाद अपने हिसाब से एक तारीख का चुनाव करें। उस तारीख को नजदीकी डीलर के पास जाकर नंबरप्लेट लगवा लें।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लाभ
भारत सरकार ने हाई सिक्योरिटी नंबर को एक दिसंबर, 2020 से लगाना शुरू कर दिया था। इस नंबर प्लेट में सात अंको का यूनिक कोड होता है। कोड को कंप्यूटर में दर्ज करते ही वाहन मालिक का सभी जानकारी सामने आ जाती है। जो किसी दुर्घटना की स्थिति में मालिक का आसानी से पता लगाने में मदद करता है। वाहन अपराध को कम करने में मदद करता है। सड़क अपराधों को भी कम करने में सहायक सिद्ध होगा। इबॉस और क्रोमियम का प्लेट होने की वजह से नंबर आसानी से कैमरे में आ जाता है।
क्या है HSNP?
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एल्यूमीनियम धातु से विशेष प्रकार से बनाया जाता है। इसमें सात नंबर का यूनिक कोड होता है, जिसके माध्यम से वाहन स्वामी का सारा डिटेल आसानी से निकाला जा सकता है। कोड में चेसिस और इंजन नंबर भी दर्ज किया जाता है। किसी भी दुर्घटना के समय वाहन स्वामी का आसानी से डिटेल निकाला जा सकता है।
पांच हजार के चालान का प्रावधान
जिन वाहन स्वामी नें अभी तक हाई HSRP नहीं लगवाई है पकड़े जाने पर 5000 हजार रुपए का चालान भुगतान करना पड़ेगा। यदि नंबर प्लेट में कलर कोड स्टीकर नहीं है तो वाहन स्वामी को चालान का भुगतान करना पड़ेगा। पता दें की सरकार के द्वारा यह कदम वाहनों की सुरक्षा व सुविधा के मद्देनजर उठाया गया है।