×

बडे काम का नंबरः मिनटों में खत्म बड़े-बड़े जाम, मरीज को मिलेगा जीवनदान

यातायात विभाग की ओर से यातायात पथ प्रदर्शक बुकलेट जारी की गई है जिसमें बातों के अलावा नियंत्रण कक्ष यातायात का नंबर 7311190195, 7311185508 और व्हाट्सएप नं. 9454405155 भी दिया हुआ है।

Newstrack
Published on: 3 Nov 2020 4:11 PM IST
बडे काम का नंबरः मिनटों में खत्म बड़े-बड़े जाम, मरीज को मिलेगा जीवनदान
X
यातायात विभाग की ओर से यातायात पथ प्रदर्शक बुकलेट जारी की गई है जिसमें बातों के अलावा नियंत्रण कक्ष यातायात का नंबर 7311190195, 7311185508 और व्हाट्सएप नं. 9454405155 भी दिया हुआ है।

लखनऊः राजधानी में यातायात माह चल रहा है। यातायात विभाग की ओर से यातायात पथ प्रदर्शक बुकलेट जारी की गई है जिसमें बातों के अलावा नियंत्रण कक्ष यातायात का नंबर 7311190195, 7311185508 और व्हाट्सएप नं. 9454405155 भी दिया हुआ है। इसके अलावा ई चालान शिकायत नं. 9454405155 ईमेल आईडी dcptrafficlko@gmail.com तथा फेसबुक आईडी- spt.lu&up@gov.in ट्विटर आईडी – spt.lu&up@gov.in दी हुई है।

ये भी पढ़ें...थप्पड़ से साइको क्रिमिनल: लड़कियों पर ब्लेड से हमला, बना खतरनाक अपराधी

यातायात कंट्रोल रूम के क्या कार्य

संवाददाता ने नियंत्रण कक्ष यातायात का नंबर 7311190195, 7311185508 का नंबर डायल किया तत्काल रिस्पॉंस मिला। उनसे पूछा गया कि यातायात कंट्रोल रूम के क्या कार्य हैं।

कंट्रोल रूम से बताया गया कि यदि कहीं जाम लग जाए तो आप कंट्रोल रूम को फोन कर बता सकते हैं और यातायात विभाग की मोबाइल वैन तत्काल मौके पर पहुंच कर जाम खुलवा देगी। इसके अलावा यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो भी आप कंट्रोल रूम फोन कर सूचना दे सकते हैं।

कंट्रोल रूम को सूचना देकर आग्रह कर सकते

सबसे महत्वपूर्ण बात यदि किसी मरीज की हालत गंभीर हो और आपको उसे ट्रामा सेंटर या उचचतर चिकित्सा के लिए एम्बुलेंस से ले जाना हो तो आप कंट्रोल रूम को सूचना देकर आग्रह कर सकते हैं। मरीज के स्थान से उसके अस्पताल तक पहुंचने के पैसेज को यातायात कंट्रोल रूम क्लीयर करा देगा।

ये भी पढ़ें...भीषण हादसे में हवा में उड़ गई कार, गाड़ी के उड़े परखच्चे, एक ही घर के 5 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें...आजम खां के घर हाहाकार: अब बहन पर हुआ तगड़ा एक्शन, गिर गया ये आलीशान बंगला

ई चालान गलत कट गया

इसके अलावा किसी व्यक्ति को यह लगता है कि उसका ई चालान गलत कट गया है या कोई अन्य शिकायत भी वह वाट्स एप नंबर पर दर्ज करा सकता है। कंट्रोल रूम से यह भी बताया गया कि आप ये सारे लाभ व्हाट्सएप नंबर को मोबाइल में सेव कर उसके जरिये भी उठा सकते हैं।

इसके अलावा कंट्रोल रूम वीआईपी मूवमेंट को मैनेज करने, किसी आकस्मिकता में ट्रैफिक को डायवर्ट करने में अपनी अहम भूमिका अदा करता है। आप ट्रैफिक पुलिस के साथ फेसबुक आईडी फालो करके या ट्वीटर एकाउंट फालो करके भी जुड़ सकते हैं। ईमेल आईडी पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें...मारे गए 45,000 लोग: कैम्पों में निवस्त्र कर चलाया बैंड-बाजा, फिर लाशों का किया ये

ये भी पढ़ें... एयर स्ट्राइक-कांपे आतंकी: 50 खूंखारों पर आसमान से गिरे बम-गोले, हो गए टुकड़े-टुकड़े

रिपोर्ट- रामकृष्ण वाजपेयी

Newstrack

Newstrack

Next Story