×

चली तबादला एक्सप्रेस: स्वास्थ्य विभाग में हुए फेर बदल, देखें कहां किसको मिली तैनाती

शासन ने जौनपुर, एटा और फतेहपुर के मुख्य चिकित्साधिकारियों के जून व जुलाई माह में सेवानिवृत्त होने के कारण नए मुख्य चिकित्साधिकारियों की तैनाती कर दी है।

SK Gautam
Published on: 26 May 2020 11:21 AM
चली तबादला एक्सप्रेस: स्वास्थ्य विभाग में हुए फेर बदल, देखें कहां किसको मिली तैनाती
X

लखनऊ: कोरोना संकट के समय प्रदेश के तीन जिलों जौनपुर, एटा तथा फतेहपुर में सेवानिवृत्त होने वाले मुख्य चिकित्साधिकारियों के रिक्त स्थान को देखते हुए शासन ने इन जिलों में विशेष कार्याधिकारियों की तैनाती की है। यह विशेष कार्याधिकारी इन जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों के सेवानिवृत्त होने के बाद उक्त जिलों में सीएमओ का पदभार संभालेंगे। इसके साथ ही शासन ने डा. दीपक ओहरी को गौतमबुद्ध नगर का नया मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया है।

जौनपुर, एटा व फतेहपुर में हुई सीएमओं की एडवांस तैनाती

शासन ने जौनपुर, एटा और फतेहपुर के मुख्य चिकित्साधिकारियों के जून व जुलाई माह में सेवानिवृत्त होने के कारण नए मुख्य चिकित्साधिकारियों की तैनाती कर दी है। इसमे वरिष्ठ परामर्शदाता बलरामपुर चिकित्सालय डा. राकेश कुमार को आगामी 15 जून को विशेष कार्याधिकारी जौनपुर का पदभार संभालेंगे तथा आगामी 30 जून को जौनपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी पाण्डेय के सेवानिवृत्त होने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी जौनपुर के पद पर तैनात होंगे।

कोरोना संकट यूपी का स्वास्थ्य विभाग कर रहा है सीएमओं की एडवांस तैनाती

इसी तरह वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर डा. अरविंद कुमार गर्ग आगामी 15 जुलाई को विशेष कार्याधिकारी एटा का पदभार संभालेंगे तथा आगामी 31 जुलाई को एटा के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अजय अग्रवाल के सेवानिवृत्त होने के बाद एटा के मुख्य चिकित्साधिकारी पद पर तैनात होंगे। जबकि संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, बरेली मंडल डा. सूर्य प्रकाश अग्रवाल आगामी 15 जुलाई को विशेष कार्याधिकारी फतेहपुर का पदभार ग्रहण करेंगे तथा आगामी 31 जुलाई को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमाकान्त पाण्डेय के सेवानिवृत्त होने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी फतेहपुर के पद पर तैनात होंगे।

ये भी देखें: शराब की होम डिलिवरी: अब यहां शुरू हुई ये सेवा, लेकिन देनी होगी ये जानकारी

दीपक ओहरी बने गौतमबुद्ध नगर के नए सीएमओ

इसी तरह, आरएफपीटीसी आगरा से सम्बद्ध अपर मुख्य चिकित्साधिकारी गौतमबुद्ध नगर डा. दीपक ओहरी को गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। इसी तरह मुख्य चिकित्साधिकारी शाहजहांपुर डा. राजीव कुमार गुप्ता को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बरेली तैनात किया गया है जबकि उनके स्थान पर हरदोई जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात रहे डा. एसपी गौतम को शाहजहांपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।

बता दें कि बीती 29 मार्च को राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी, परिवार कल्याण उप्र. लखनऊ डा. एपी चतुर्वेदी को गौतमबुद्ध नगर में नोडल अधिकारी कोविड-19 के पद पर तैनाती देते हुए उन्हे गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया था। बीती 18 अप्रैल को उनसे वित्तीय अधिकार वापस ले लिए गए थे लेकिन मुख्य चिकित्साधिकारी गौतमबुद्धनगर का प्रभार यथावत रखा गया था। शासन ने डा. चतुर्वेदी के संबंध में अपने सभी पूर्व के आदेशों को निरस्त करते हुए उन्हे उनके मूल पद यानी राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी, परिवार कल्याण उप्र. लखनऊ पर ही तैनात कर दिया है।

ये भी देखें: आत्मनिर्भरता का एक रास्ता

डा. अनुराग भार्गव को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एमएमजी जिला चिकित्सालय गाजियाबाद

इसके अलावा शासन ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय सिद्धार्थनगर डा. रोचस्मति पाण्डेय को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बस्ती, वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बाराबंकी डा. संजीव कुमार वर्मा को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय सिद्धार्थनगर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एमएमजी जिला चिकित्सालय गाजियाबाद डा. रवीन्द्र सिंह को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय एटा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा से सम्बद्ध डा. अनुराग भार्गव को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एमएमजी जिला चिकित्सालय गाजियाबाद, वरिष्ठ परामर्शदाता काशीराम संयुक्त चिकित्सालय कानपुर नगर डा. शुभ्रान्शु कुमार शुक्ला को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कालेज कानपुर नगर मे नई तैनाती दी गई है।

ये भी देखें: यहां अब तक 5 लाख 44 हजार लाभार्थियों को मिला किसान सम्मान निधि का लाभ

SK Gautam

SK Gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!