×

कांग्रेस की नई कमेटियों का एलान, पुरानों के साथ इन नए चेहरों को मिला मौका

विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी को ध्‍यान में रखते हुए कांग्रेस ने अपने संगठन का आधार ढांचा तैयार करना शुरू कर दिया है। रविवार को कांग्रेस ने अपनी घोषणापत्र समिति से लेकर सदस्‍यता, कार्यक्रम क्रियान्‍वयन समेत सात समितियों के पदाधिकारियों का ऐलान कर दिया।

Newstrack
Published on: 6 Sep 2020 4:39 PM GMT
कांग्रेस की नई कमेटियों का एलान, पुरानों के साथ इन नए चेहरों को मिला मौका
X
कांग्रेस की नई कमेटियों का एलान, पुरानों के साथ इन नए चेहरों को मिला मौका

लखनऊ: विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी को ध्‍यान में रखते हुए कांग्रेस ने अपने संगठन का आधार ढांचा तैयार करना शुरू कर दिया है। रविवार को कांग्रेस ने अपनी घोषणापत्र समिति से लेकर सदस्‍यता, कार्यक्रम क्रियान्‍वयन समेत सात समितियों के पदाधिकारियों का ऐलान कर दिया। नई कमेटियों में सलमान खुर्शीद, पीएल पूनिया, निर्मल खत्री सरीखे वरिष्‍ठ कांग्रेसियों को मौका दिया गया है तो बाल कुमार पटेल सरीखे नए चेहरों को भी जगह देकर सामाजिक ताने-बाने को भी मजबूत करने की कोशिश की गई है।

ये भी पढ़ें: सुधरे हालात: बाढ़ से पीड़ितों को मिली राहत, कोरोना का आंकड़ा हुआ इतना

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को कमेटियों के गठन की घोषणा करने वाला पत्र जारी किया है। उन्‍होंने बताया कि कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया की अनुमति के बाद कमेटियों के गठन प्रस्‍ताव को अंतिम रूप दिया गया है। कमेटी में वरिष्‍ठ कांग्रेस नेताओं के अलावा उन लोगों को भी स्‍थान दिया गया है जो दूसरे राजनीतिक दलों को छोडकर कांग्रेस के साथी बने हैं। कांग्रेस में लेटर बम फोडकर नेतृत्‍व पर सवाल उठाने वाले जितिन प्रसाद और अन्‍य नेताओं को तवज्‍जो नहीं मिली है। इन सभी समितियों में प्रदेश अध्‍यक्ष और कांग्रेस विधानमंडल नेता को पदेन सदस्‍य बनाया गया है।

नई समिति में इन नेताओं को मिला है मौका

घोषणा पत्र समिति – सलमान खुर्शीद, पीएल पूनिया, आराधना मिश्रा मोना, विवेक बंसल,सुप्रिया श्रीनेत और अमिताभ दुबे।

आउटरीच कमेटी- प्रमोद तिवारी, प्रदीप जैन आदित्‍य, गजराज सिंह, नसीमुद़दीन सिद़दीकी, इमरान मसूद, बाल कुमार पटेल, और उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी उपाध्‍यक्ष भी इस समिति के सदस्‍य रहेंगे।

ये भी पढ़ें: कल से मेट्रो शुरू: सफर से पहले जान लें जरुरी बात, वरना देना पड़ेगा जुर्माना

सदस्‍यता समिति- अनुग्रह नरायण सिंह, अजय कपूर, बीएल खाबरी, मोहम्‍मद मुकीम, कमल किशोर कमांडो, अजय राय।

कार्यक्रम क्रियान्‍वयन समिति – नूर बानो, हरेंद्र मलिक, प्रवीन ऐरन, जितेंद्र सिंह, बाल कृष्‍ण चौहान, नसीब पठान, बंशी पहाडिया, राम जियावन, प्रीता‍हरित।

प्रशिक्षण एवं कैडर विकास समिति- निर्मल खत्री, हरेंद्र अग्रवाल, हनुमान त्रिपाठी, सतीश राय, डॉली शर्मा, केशव चंद यादव।

पंचायत राज चुनाव समिति- राजेश मिश्रा, जफर अली नकवी, राजाराम पाल, प्रदीप माथुर, विनोद चतुर्वेदी, मसूद अख्‍तर, अजय पाल सिंह। इस समिति में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के स्‍टेट चेयरमैन को पदेन सदस्‍य बनाया गया है।

मीडिया एवं कम्‍यूनिकेशन सलाहकार समिति‍ - राशिद अल्‍वी, ललितेशपति त्रिपाठी, अखिलेश प्रताप सिंह, सुरेंद्र राजपूत, ओंकार सिंह और वीरेंद्र मदान। कम्‍यूनिकेशन विभाग के चेयरमैन को पदेन सदस्‍य।

अखिलेश तिवारी

ये भी पढ़ें: महिलाओं से गंदी बात: इस शख्स को पड़ी भारी, संपर्क में 500 से ज्यादा औरतें

Newstrack

Newstrack

Next Story