×

UP विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने कसी कमर, तैयारियां की तेज

आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी अपनी पैठ बनाने में जुट गई है। अब पार्टी ने अपना विस्तार करना भी शुरू कर दिया है।

Newstrack
Published on: 2 Sep 2020 5:52 PM GMT
UP विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने कसी कमर, तैयारियां की तेज
X
UP विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने कसी कमर, तैयारियां की तेज

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ: आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी अपनी पैठ बनाने में जुट गई है। अब पार्टी ने अपना विस्तार करना भी शुरू कर दिया है। मंगलवार को रामपुर से मौजूदा वाइस चेयरमैन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (माइनॉरिटी सेल) और बरेली जोन के प्रभारी फैज़ल खान लाला ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा था ।

ये भी पढ़ें: UP में कोरोना ने बढ़ाई चिंता: तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, रिकवरी रेट कम

360 से ज्यादा लोग शामिल

इनके साथ आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में रामपुर के 360 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। आपको बता दें कि 2 सितंबर को उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी विस्तार हेतु विस्तृत चर्चा के उपरांत नए सदस्यों को संगठन में विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी सौंपी गई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह की स्वीकृत से फैसल खान लाला को प्रदेश उपाध्यक्ष (रामपुर) और रविंद्र नाथ त्रिपाठी को गाजीपुर से प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया।

गौरतलब है कि, मंगलवार को आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सभाजीत सिंह प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी, दिलीप पांडे "जन-जन ऑक्सीजन कैंपेन के प्रभारी" और वैभव महेश्वरी-प्रदेश प्रवक्ता एवं लखनऊ जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में फैज़ल खान लाला के साथ साजिद खां पूर्व सभासद, दानिश खाँ पूर्व सभासद, फिरासत खाँ पूर्व सभासद, आसिम मलिक प्रधान प्रत्याशी, डॉ. मौ.ज़फर सभासद प्रत्याशी/महासचिव, ज़ाहिद अंसारी सभासद प्रत्याशी, पप्पू असांरी सभासद प्रत्याशी, नसीम जाफरी पूर्व प्रंसीपल, छात्र नेता अब्दुल नईम खान, माजिद खान कोषाध्यक्ष प्लाईवूड एसोसिएशन, हुमायूँ खान उपाध्यक्ष अवामी एकशन कमेटी सहित रामपुर से 360 से ज्यादा लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें: सीमा पर तनाव: चीन-भारत के बीच ब्रिगेडियर स्तर की बैठक खत्म, निकला ये नतीजा

इस अवसर पर संजय सिंह ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा था कि इनके पार्टी के साथ जुड़ने से संगठन को मजबूती मिलेगी और आम आदमी पार्टी की दलित, पिछड़े वर्ग और माइनॉरिटी के हक़ की लड़ाई को अधिक ऊर्जा और ताकत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: चकरोड-सामुदायिक शौचालय का निर्माण: ग्रामीणों की DM से गुहार, लगाए ये आरोप

Newstrack

Newstrack

Next Story