×

UP Cabinet Meeting: 18 पॉइंट्स में जानें कौन से प्रस्तावों पर लगी मोहर

Manali Rastogi
Published on: 20 Aug 2019 2:54 PM IST
UP Cabinet Meeting: 18 पॉइंट्स में जानें कौन से प्रस्तावों पर लगी मोहर
X

लखनऊ: योगी सरकार का पहला मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानि मंगलवार को होना है। ऐसे में कैबिनेट बैठक कुछ प्रस्तावों पर मुहर लगी है। आइए, 18 पॉइंट्स में जानते हैं कि कैबिनेट की बैठक में कौन-कौन से प्रस्तावों पर मोहर लगी है।

यह भी पढ़ें: यूपी: पहला मंत्रिमंडल विस्तार कल, हट सकते हैं ये मंत्री

  • योगी सरकार बच्चों की देखरेख और संरक्षण के लिए नई नियमावली बनाने जा रही है इसके लिए किशोर न्याय (बालको की देख रेख और संरक्षण) नियम 2019 को मंजूरी मिली है। इस नियम के तहत अधिक प्रभावी ढंग से काम होगा, पहले के नियमो में आने वाली कठिनाई और किये जाने वाले अपराध को वर्गीकरण किया गया है जिसमे सामान्य, गंभीर और जघन्य अपराध की श्रेणी बनाई गई है।
  • भू-गर्भ जल विभाग में समूह ख व ग के सीधी भर्ती कोटे के रिक्त पदों को भरने के लिए सेवानिवृत कर्मियों को नियुक्त करने की कैबिनेट से मंजूरी मिली है , संविदा पर रखने का प्रस्ताव सरकार ने बनाया रही है। ख समूह में 82, पदों पर भर्ती होनी है, ग समूह में भी अधिक पद खाली है, खाली चल रहे पदों के कारण काम नही हो पा रहा है इसलिए संविदा पर रख जल्द काम शुरू करना है।
  • प्रदेश में विश्व बैंक की सहायता से कोर रोड नेटवर्क डवलपमेंट परियोजना चल रही है ,इसकी कुल लागत 570 मिलियन यूएस डॉलर है 470 मिलियन डॉलर विश्व बैंक से ऋण के रूप में मिलेगा। जिससे रोड सेफ्टी घटक को जोड़ने का प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
  • कुशीनगर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण को हस्तानांरित करने के प्रस्ताव है , इसके लिए स्टाम्प शुल्क व रजिस्ट्रेशन शुल्क के भुगतान में छूट संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। 589.83 एकड़ जमीन कुल है इस हवाई अड्डे के लिए प्रस्तावित जमीन है।
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के ईपीएफ पद्धति के निर्माण कर्ताओ के संशोधित आर एफ क्यू आएफपी पर अनुमोदन है 45 दिन में इस प्रक्रिया को पूरा कर लिए जाएगा, इसमे 50 हजार लोगो को काम मिलेगा 30 महीने में काम पूरा होगा।

क्या बोले आरके सिंह?

जी मूलभूत परियोजना थी जिसमें कुछ परिवर्तन है जिसमे रोड सेफ्टी ऑडिट डलवाया गया है, जिसमे एनिमल आ जाते है, या वाहन उलट जाते है उसे रोकने के लिए इसमें जोड़ा गया है, इसमे जो ट्रैफिक है उसमें परिवर्तन किया गया है करीब 296 14 करोड़ 700 था जो अब 14 करोड़ आठ सौ उनचास हो गया है 132 करोड़ अब बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें: जहर है नाइक! नफरत फैला रहा, इसे वापस भेजो- डिप्टी सीएम

91 किलोमीटर का 6 लेंन एक्सप्रेस वे है । पहले 5555 करोड़ लागत थी इ अब 5876 लागत हो गई 321 करोड़ लागत बढ़ गई है , 3176 एकड़ जमीन की जरूरत है जिसमे 17.4 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण हो गया है। गिड़ा द्वारा इसका अधिग्रहण होगा।

यह भी पढ़ें:

अवनीश अवस्थी ने क्या कहा?

यूपीडा द्वारा जी इस एक्प्रेस वे बनाया जा रहा है वह एक साल में एनाउंसमेंट से लेकर निर्माण कार्य शुरू हो गया 3 से चार माह में चार गुना दाम पर किसानों से जमीन ली गई यह रिकॉर्ड टाइम है चित्रकूट और बाँदा महोबा हमीरपुर जालौन उरई यानी पूरा बुंदेलखंड कवर करेगा। चित्रकूट जो टूरिजम क्षेत्र है इसे सीधे दिल्ली से कनेक्ट किया जा सकेगा साथ साथ डिफेंस कॉरिडोर बनाया जा रहा है। इसमें भी एक हजार एकड़ जमीन उपलब्ध हो गई है। 92 प्रतिशत जमीन एक्वायर हो गई है।

यह भी पढ़ें: Google सर्विस बंद: कुछ भी कर लो नहीं चलेगा टीवी, मोबाइल

गोरखपुर, आज़मगढ़, लखनऊ को यह एक्प्रेस लिंक जोड़ेगा , इसपर काफी ट्रैफिक होता है यह विकल्प होगा पुरे पूर्वांचल के लिए लखनऊ आने के लिए इस काम मे चैलेंज है, घाघरा पर पुल बनाना। यह नेपाल जाने के लिए भी विकल्प होगा।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी दिया बयान

अधीनस्थ नर्सिंग अराजपत्रित सेवा नियमावली में पांचवे संशोधन को भी मंजूरी मिली है। पहले स्टाफ नर्स मेल होते थे उन्हें एक सर्टिफिकेट साइकोलॉजी की होती थी उसे अब लागू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: आतंकियों की घुसपैठ: भारत में बड़ी घटना होने की आशंका, एक की हुई पहचान

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ये भी कहा

वैट दर बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार की टैक्स पालिसी होती है , इस समय पिछली बार से पेट्रोल और डीजल के दामो में 10 रुपये कम है, सरकार का अपना बजट तय होता है और वैसे ही यह दाम बढ़ा है यह आपके विकास के लिए ही काम मे आता है।

  • गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के ईपीएफ पद्धति के निर्माण कर्ताओ के संशोधित आरएफक्यू आएफपी पर अनुमोदन है, 45 दिन के अंदर पूरी प्रक्रिया पूरी होगी।
  • डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के संकायी सदस्यों , गैर संकायी सदस्यों, गैर संकायी अधिकारियों व कर्मचारियों तथा रेजिडेंट डॉक्टर्स को संजय गांधी आयुर्वेदिक संस्थान के समान भत्ते देने को मंजूरी मिली है। सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाएगा 14.91 करोड़ का अतिरिक्त व्यय होगा।
  • इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल लखनऊ को संचालित करने के लिए अंतरिम व्यवस्था के रूप में औषधियों , सर्जिकल व कंज्यूमबेल आइटम की खरीद एसजीपीजीआई लखनऊ के चालू दरों पर करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
  • डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्व विद्यालय लखनऊ में वनस्पति उद्यान व योग केंद्र की स्थापना के लिए आवश्यक धन को मंजूरी मिल सकती है। एक करोड़ 25 लाख की लागत लगेगी। डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्व विद्यालय में सावित्री बाई फुले के नाम से गर्ल्स हास्टल बनने 18.48 करोड़ का लागत आएगा पहली क़िस्त 5 करोड़ का जाना है।
  • सिद्धार्थ नगर में भी मेडिकल कालेज को मिले 25.77 लाख।
  • किंग जार्ज मेडिकल कालेज के संकायी सदस्यों , गैर संकायी सदस्यों, गैर संकायी अधिकारियों व कर्मचारियों तथा रेजिडेंट डॉक्टर्स को संजय गांधी आयुर्वेदिक संस्थान के समान भत्ते देने को मंजूरी मिली है। सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाएगा ।
  • प्रदेश के स्वायत संस्थान में सीमित अवधि के लिये नियुक्ति किये जाने के विषय।मे मंजूरी कैबिनेट ने दी है 1749 कुल है जिसमें 718 पद खाली है। स्टाफ अरेंजमेंट के तहत समय समय पर कुछ समय के लिये भर्ती किये जाने के विषय मे
  • डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के संकायी सदस्यों , गैर संकायी सदस्यों, गैर संकायी अधिकारियों व कर्मचारियों तथा रेजिडेंट डॉक्टर्स है जिसमे कार्मिको को ट्रांसफर करना था। जिसपर मंत्री मंडल ने अनुमोदन दिया है जिनमे डॉक्टरों और कर्मियों को सम्बद्ध किया गया है।
  • 2017 में खनन के पट्टे होते थे उसका एक्टेंशन एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है। पहले भी दो साल के लिए बढ़ाया गया था फिर एक साल के लिए बढ़ा दिया गया।
  • उच्च न्यायालय इलाहाबाद झलवा के पास न्यायमूर्तियों के आवास को लेकर अनुमोदन हुआ है,जिसमे 295 .60 करोड़ लागत हो गई है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story