×

यूपी में भयानक मंजर: इतना फैला कोरोना, हर जिले में मौत

यूपी में कोई भी जिला ऐसा नहीं है जहां कोरोना संक्रमण से मौत न हुई हो। अब तक सबसे ज्यादा 440 मौते कानपुर नगर मे तथा सबसे कम मौतें 05 मौतें महोबा जिले में हुई है।

Shivani
Published on: 1 Sep 2020 5:32 PM GMT
यूपी में भयानक मंजर: इतना फैला कोरोना, हर जिले में मौत
X
यूपी में कोई भी जिला ऐसा नहीं है जहां कोरोना संक्रमण से मौत न हुई हो। अब तक सबसे ज्यादा 440 मौते कानपुर नगर मे तथा सबसे कम मौतें 05 मौतें महोबा जिले में हुई है।

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार बेकाबू बनी हुई है। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या लगातार सामने आ रही है। यूपी में कोई भी जिला ऐसा नहीं है जहां कोरोना संक्रमण से मौत न हुई हो। अब तक सबसे ज्यादा 440 मौते कानपुर नगर मे तथा सबसे कम मौतें 05 मौतें महोबा जिले में हुई है।

यूपी के 15 जिलों में है एक हजार से ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज

यूपी में लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, अलीगढ़, सहारनपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, बाराबंकी, अयोध्या तथा रामपुर ऐसे जिले है जहां सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या एक हजार से ज्यादा है। इसमे भी सबसे ज्यादा 7334 सक्रिय कोरोना मरीज राजधानी लखनऊ में है।

cm-yogi

24 घंटे में 5 हजार 571 नए कोरोना संक्रमित

राज्य में 24 घंटे में 5 हजार 571 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान रिकार्ड 15 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है। इसके साथ ही छोटे जिलो में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या ने भी स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। राज्य के 16 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है।

ये भी पढ़ेंः राज्य में 30 सितंबर तक लगा लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा, किस पर रहेगी पाबंदी

अब तक 57 लाख से ज्यादा सैम्पलों की टेस्टिंग

यूपी में अब तक 57 लाख 76 हजार 764 सैम्पलों की टेस्टिंग की जा चुकी है। यूपी में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों में 77.28 प्रतिशत मामलें 21 से 60 आयु वर्ग के लोगों में सामने आ रहे है। जिसमे 0-20 आयु वर्ग के 14.15 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 48.85 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 28.43 प्रतिशत तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 8.57 प्रतिशत हैं।

jee exam-2020

यूपी के सभी जिलों में जिंदगियां छीन चुका है कोरोना

प्रदेश की अगस्त माह में अब तक की सर्वाधिक सैम्पलिंग की पाॅजिविटी दर 4.6 प्रतिशत है। जिसमे कानपुर में 12.3 प्रतिशत, गोरखपुर 12.2 प्रतिशत, लखनऊ में 11.5 प्रतिशत, महाराजगंज में 9.2 प्रतिशत तथा देवरिया में 8.3 प्रतिशत, अधिक पाजिविटी पायी गयी है।

ये भी पढ़ेंः हत्याओं से दहला यूपी: 4 मौतों से मचा कोहराम, पूरा दिन दौड़ती रही पुलिस

जबकि हमीरपुर में 1.3 प्रतिशत, सम्भल में 1.2 प्रतिशत, हाथरस में 01 प्रतिशत, बागपत में 0.7 प्रतिशत, तथा महोबा में 0.8 प्रतिशत सबसे कम पाजिविटी पायी गयी है। जबकि बीते 24 घंटों में यूपी में 01लाख 49 हजार 874 सैम्पलों की जांच की गई। 57 मरीजों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 3542 पर पहुंच गई है।

15 जिलों में 100 से ज्यादा तो 16 जिलों में 50 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित

यूपी में सोमवार दोपहर 3ः00 बजे से मंगलवार दोपहर 3ः00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में एक बार फिर राजधानी लखनऊ 760 मरीजों के साथ टाप पर रही। इस दौरान कानपुर नगर में 370 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 08 मौते हुई।

JEE NEET Exam Lucknow centre preparation complete amid covid-19

जिलेवार संक्रमितों का आंकड़ा

इसके अलावा बीते 24 घण्टों में कानपुर नगर में 06, वाराणसी, अयोध्या, शाहजहांपुर तथा हापुड़ में 03-03, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, देवरिया, जौनपुर, रामपुर तथा फतेहपुर में 02-02 और झांसी, हरदोई, लखीमपुर खीरी, उन्नावं, संत कबीर नगर, प्रतापगढ़, मैनपुरी, मऊ, रायबरेली, ललितपुर तथा बलरामपुर में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।

ये भी पढ़ेंः CM योगी का तोहफा: किया प्रयोगशाला का लोकार्पण, यहां 13 नए BSL-2

कुल 4537 कोरोना मरीजों ठीक होकर डिस्चार्ज

इस अवधि में यूपी में कुल 4537 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 55 हजार 538 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें से 28 हजार 270 मरीज होम आइसोलेशन में है। जबकि अब तक 01 लाख 76 हजार 677 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।

कोरोना का सबसे ज्यादा असर लखनऊ और कानपुर मे

राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 28 हजार 050 कोरोना संक्रमितों में से 20 हजार 348 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 368 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ेंः फर्जी वोट पर घमासान: भूमि विकास बैंक में चुनाव, कांग्रेसियों ने लगाया ये आरोप

बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी के सबसे अधिक 760 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 7334 है। कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 15 हजार 155 कोरोना संक्रमितों में से 11 हजार 449 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 440 लोगों की मौत हुई है।

corona virus

24 घंटे में कानपुर नगर में 370 नए मामले

बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 370 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3266 हो गई हैं। लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे प्रयागराज में 301, वाराणसी में 146, गोरखपुर में 315, गाजियाबाद में 113, गौतमबुद्ध नगर में 102, बरेली में 133, मुरादाबाद में 121, अलीगढ़ में 166, मेरठ में 151, सहारनपुर में 145, देवरिया में 114, अयोध्या में 104 तथा कुशीनगर में 109 शामिल है।

Noida lockdown Section-144 extended in gautam budh nagar till 30 september

इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में झांसी में 68, बाराबंकी में 92, रामपुर में 87, शाहजहांपुर में 73, आजमगढ़ में 51, आगरा में 73, महाराजगंज में 75, बस्ती में 51, बुलंदशहर में 51, मथुरा में 67, मुजफ्फरनगर में 75, प्रतापगढ़ में 51, बिजनौर में 62, फिरोजाबाद में 63, ललितपुर में 90 तथा औरैया में 65 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 09 कोरोना मरीज भदोही जिलें में मिले है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani

Shivani

Next Story