TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण कार्यों को जून तक पूरा कराएं- मुख्य सचिव

Lucknow News: अटल आवासीय विद्यालय के संचालन के प्रभावी अनुश्रवण हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित।

Network
Published on: 20 April 2023 2:18 AM IST
Lucknow News: अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण कार्यों को जून तक पूरा कराएं- मुख्य सचिव
X
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण कार्यों को लेकर की बैठक: Photo- Social Media

Lucknow News: अटल आवासीय विद्यालय के संचालन के प्रभावी अनुश्रवण के लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि 15 मण्डलों-बस्ती, आजमगढ़, लखनऊ, मिर्जापुर, झांसी, मेरठ, प्रयागराज, देवीपाटन, अयोध्या, सहारनपुर, चित्रकूटधाम, आगरा, अलीगढ़, गोरखपुर, कानपुर में अटल आवासीय विद्यालयों के अवशेष निर्माण कार्यों को आगामी जून माह तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाए।

इसके अलावा वाराणसी व बरेली में अगस्त, 2023 तक और मुरादाबाद में दिसम्बर, 2023 तक अटल आवासीय विद्यालय का कार्य अवश्य पूर्ण करा लिया जाये। निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूर्ण कराने हेतु अधिकारियों द्वारा समय-समय पर विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण भी किया जाये। उन्होंने कहा कि छात्रावास में विद्यार्थियों को निवास करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। विद्यालयों का बेहतर प्रबंधन व संचालन करते हुये विद्यार्थियों को शैक्षणिक परिवेश उपलब्ध कराया जाये। विद्यार्थियों, शिक्षकों व अन्य कर्मियों की चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखी जाये। बैठक में बताया गया कि विद्यालय का लोगों की डिजाइन तथा ड्रेस की डिजाइन व कलर फाइनल कर लिया गया है।

पीजीटी और टीजीटी के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता

छात्रों की चयन प्रक्रिया ‘डिवीजन लेवल मॉनिटरिंग कमेटी’ द्वारा किया जायेगा। चयन हेतु परीक्षा आगामी मई में, काउंसलिंग आगामी जून में तथा कक्षायें प्रारम्भ होना आगामी जुलाई में प्रस्तावित हैं। पीजीटी और टीजीटी के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता नेशनल काउंसिल फार टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार होगी।

अटल आवासीय विद्यालय संचालन सेल के गठन की कार्यवाही गतिमान है। बैठक में अपर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार, प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चैहान, प्रबंध निदेशक जल निगम अनिल कुमार, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।



\
Network

Network

Next Story