×

यूपी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल, महिला सीओ को दे रही हैं धमकी

उत्तर सरकार के एक मंत्री और एक महिला सीओ के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है। मंत्री सीओ को धमकी दे रही हैं। यह वायरल ऑडियो यूपी सरकार में राज्यमंत्री स्वाति सिंह का है। यह ऑडियो कब का है और इसे किसने जारी किया यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

Dharmendra kumar
Published on: 15 Nov 2019 9:03 PM IST
यूपी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल, महिला सीओ को दे रही हैं धमकी
X

लखनऊ: उत्तर सरकार के एक मंत्री और एक महिला सीओ के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है। मंत्री सीओ को धमकी दे रही हैं। यह वायरल ऑडियो यूपी सरकार में राज्यमंत्री स्वाति सिंह का है। यह ऑडियो कब का है और इसे किसने जारी किया यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

कैंट से स्वाति सिंह पूछ रही हैं कि सीओ साहब आपने अंसल का कोई एफआईआर लिखा है क्या? सीओ की तरफ से कहा जाता है कि हां एक कनौडिया थे पती और पत्नी का मामला था उसमें एफआईआर लिखा गया था।

यह भी पढ़ें...पाकिस्तान को आया चक्कर! सीमा पर तैनात हुए लाखों की संख्या में सैनिक

इसके बाद स्वाति सिंह कहती हैं क्यों लिखा आपने? आपको पता नहीं है कि ऊपर से आदेश है कि कोई एफआईआर अभी नहीं लिखा जाएगा। सारे फर्जी एफआईआर लिखा जा रहे हैं उसके ऊपर।

यह भी पढ़ें...राम जन्मभूमि: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फिर बोले ओवैसी, दिया ये बड़ा बयान

सीओ कहती हैं कि नहीं वह तो जांच कर लिखी गई थी। इसके बाद स्वाती सिंह कहती हैं कौन सी जांच हो गई भाई और वह इतना हाई प्रोफाइल केस है, पूरी जांच चल रही है और सीएम साहब तक के संज्ञान में यह चीजें है। आप कौन सी जांच कर रही हैं और आपको 4 दिए हुए यहां आए।

यह भी पढ़ें...तो इमरान देंगे इस्तीफा! मौलाना का प्लान-B हुआ तैयार, पाक PM की टेंशन टाइट

इसके बाद सीओ कहती हैं कि यह 6 महीने पहले की है एप्लिकेशन उसकी। इसके बाद फिर स्वाति सिंह कहती हैं कि फर्जी है सब और खत्म करिए उसके। मंत्री कहती हैं कि एक दिन आकर बैठ लीजिएगा अगर यहां काम करना है तो। इसके बाद सीओ कहती हैं कि ठीक है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story