TRENDING TAGS :
यूपी में फोकस सैम्पलिंग: 16 दिन चलेगा अभियान, कोरोना पर लगा अंकुश
कोरोना को मात देने की दिशा में बढ़ चुके यूपी ने अब नए मरीजों की संख्या पर खासा अंकुश लगा दिया है। यूपी में अब नए कोरोना संक्रिमितों मिलने की संख्या दो हजार के आसपास आ गई है। हालांकि राजधानी लखनऊ में अभी भी बड़ी संख्या में नए कोरोना संक्रमित मिल रहे है।
लखनऊ। कोरोना को मात देने की दिशा में बढ़ चुके यूपी ने अब नए मरीजों की संख्या पर खासा अंकुश लगा दिया है। यूपी में अब नए कोरोना संक्रिमितों मिलने की संख्या दो हजार के आसपास आ गई है। हालांकि राजधानी लखनऊ में अभी भी बड़ी संख्या में नए कोरोना संक्रमित मिल रहे है। यूपी अब डेढ़ करोड़ कोरोना टेस्ट करने के करीब पहुंच चुका है। अब तक यूपी में 01 करोड़ 44 लाख 31 हजार 272 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैै। जबकि अब तक 04 लाख 43 हजार 589 लोग कोरोना का इलाज करा कर डिस्चार्ज हो चुके है। इसके साथ ही यूपी मेें कोरोना की रिकवरी दर बढ़ कर 93.18 प्रतिशत हो गई है। मौजूदा समय में यूपी में कोरोना के 25 हजार 487 सक्रिय मामलें है। इसके साथ ही यूपी में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी काफी कमी आयी है।
फोकस सैम्पलिंग का अभियान चलाया जायेगा
यूपी के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आज से प्रतिदिन 16 दिन तक फोकस सैम्पलिंग का अभियान चलाया जायेगा। यह अभियान 12 नवम्बर, 2020 तक चलाया जायेगा। जिसमें 29 अक्टूबर को टैम्पों थ्री व्हीलर रिक्शा, 30 अक्टूबर को मेंहदी व ब्यूटी पार्लर, 31 अक्टूबर को स्वीट शाॅप, 01 नवम्बर को रेस्टोरेंट, 02 नवम्बर को धार्मिक स्थलों, 03 नवम्बर को माॅल सिक्योरिटी स्टाॅफ सहित, 04 नवम्बर को सभी इलेक्ट्रानिक शाॅप तथा व्हैकल शोरूम, 05 नवम्बर को फुटकर विक्रेता आदि, 06 नवम्बर को पटाका मार्केट व फल सब्जी विक्रेता, 07 नवम्बर को धार्मिक स्थलों, 08 नवम्बर को स्वीट शाॅप, 09 नवम्बर को फुटकर विक्रेता, 10 नवम्बर को पटाखा मार्केट व फल सब्जी विक्रेता, 11 नवम्बर को माॅल सिक्योरिटी स्टाॅफ सहित, 12 नवम्बर को सभी इलेक्ट्रानिक शाॅप व व्हैकल शोरूम में काम करने वाले व्यक्तियों की फोकस सैम्पलिंग की जायेगी। फोकस सैम्पलिंग के माध्यम से कोविड संक्रमित लोगों की पहचान की जायेगी।
ये भी पढ़ेंः मोदी पर वेबसीरीज: गुजरात दंगों से लेकर PM बनने तक का सफ़र, देखें जबर्दस्त ट्रेलर
बीते 24 घंटे में यूपी में 02 हजार 049 नए कोरोना संक्रमित मिले है। राज्य में 24 घंटे में 18 मौते हुई है और अब तक 6958 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवां चुके है। जबकि इस दौरान 04 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि 06 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है।
लखनऊ में 294 नए कोरोना संक्रमित सामने आए
यूपी में मंगलवार दोपहर 3ः00 बजे से बुधवार दोपहर 3ः00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में राजधानी लखनऊ में 294 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, हरदोई तथा सोनभद्र में 02-02 और गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, झांसी, शाहजहांपुर, रामपुर, अमरोहा तथा कासगंज में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 2742 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 25 हजार 487 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंःभारत के गुस्से से डरे पाकिस्तानी जनरल बाजवा, कांपने लगे पैर, अभिनंदन को छोड़ा
बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी में सबसे अधिक 294 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है । लखनऊ के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे, गौतमबुद्ध नगर में 157, मेरठ में 116 तथा लखीमपुर खीरी में 133 शामिल है। इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में कानपुर नगर में 56, प्रयागराज में 91, गोरखपुर में 65, गाजियाबाद में 91, वाराणसी में 88 तथा बरेली में 50 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान यूपी में महोबा, हमीरपुर, कासगंज, तथा ललितपुर में सबसे कम 02-02 नए कोरोना मरीज मिले है।
मनीष श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बदल दिए ये नियम, सभी को होगा फायदा
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।