TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Varanasi News: काशी के तीन रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, पीएम के भाषण में दिखा भविष्य का विजन

Varanasi News: अमृत भारत योजना के तहत वाराणसी रेलवे स्टेशन, सिटी रेलवे स्टेशन और काशी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किया जाएगा।

Purushottam Singh Varanasi
Published on: 6 Aug 2023 9:47 PM IST
Varanasi News: काशी के तीन रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, पीएम के भाषण में दिखा भविष्य का विजन
X
काशी के तीन रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प: Photo- Newstrack

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इस पुनर्विकास परियोजना की लागत 24470 करोड़ रुपये होगी। इससे अब यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान होंगी। इन सभी स्टेशन के नए डिजाइन स्थानीय संस्कृति और विरासत पर आधारित होंगे। इस योजना में वाराणसी के तीन रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। वाराणसी जनपद के बनारस रेलवे स्टेशन, सिटी रेलवे स्टेशन और काशी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किया जाएगा।

लाइव प्रसारण में देखा गया भविष्य का विजन

प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम के अवसर पर रविवार को काशी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी तथा सिटी स्टेशन पर उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल एवं बनारस रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ एवं काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल उपस्थित रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत योजना को लांच किया। बनारस के तीनों स्टेशनों पर अमृत भारत योजना के लांच का सजीव प्रसारण किया गया।

बीते 9 वर्षों में बड़े पैमाने पर बिछाई गई रेलवे लाइनें

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत अपने अमृतकाल के प्रारंभ में है। नई ऊर्जा है। नई प्रेरणा है। नए संकल्प हैं। इसी आलोक में आज भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे में जितना काम हुआ है, वह हर किसी को प्रसन्न और हैरान करता है। दुनिया में दक्षिण अफ्रीफा, यूक्रेन, पोलैंड, यूके और स्वीडन जैसे देशों में जितना रेल नेटवर्क है, उससे अधिक रेल ट्रैक हमारे देश में इन 9 वर्षों में बिछाए गए हैं। साउथ कोरिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में कुल जितना रेल ट्रैक हैं, उससे अधिक रेल ट्रैक भारत में अकेले पिछले साल बनाए हैं।

350 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास

बताते चलें कि अमृत भारत योजना के तहत काशी रेलवे स्टेशन पर करीब 350 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास का कार्य किया जाएगा। काशी रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित होंगी। वही बनारस रेलवे स्टेशन पर करीब 53.33 करोड़ रुपए से पुनर्विकास का कार्य किया जाएगा। बनारस रेलवे स्टेशन पर कई सुविधाओं का विस्तार किया जाना है। वाराणसी के सिटी रेलवे स्टेशन पर करीब 59.87 करोड़ रुपए से पुनर्विकास का कार्य किया जाएगा।



\
Purushottam Singh Varanasi

Purushottam Singh Varanasi

Next Story