TRENDING TAGS :
विकास दुबे एंकाउंटर: सामने आया SSP का ये ऑडियो, कहा "पलट के फायर करो"
उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना चौबेपुर के अंतर्गत 2 व 3 जुलाई के मध्य रात्रि हुए बिकरू कांड को लेकर एक और नया ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना चौबेपुर के अंतर्गत 2 व 3 जुलाई के मध्य रात्रि हुए बिकरू कांड को लेकर एक और नया ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें तत्कालीन चौबेपुर थाना प्रभारी विनय तिवारी तत्कालीन एसएसपी कानपुर दिनेश कुमार पी को घटना से अवगत कराते हुए सुनाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: स्कूलों पर बड़ा ऐलान: अभी इतने दिन रहेंगे बंद, सीएम ने बढ़ाई तारीख
बार-बार एसएसपी कानपुर दिवंगत सीओ देवेंद्र मिश्रा के बारे में पूछ रहे हैं और बाद में विनय तिवारी से नाराजगी व्यक्त करते हुए कह रहे हैं कि सिपाही गोलियां लग रही है तुम्हारी बंदूक क्या कर रही है। डरो मत पलट कर फायर करो मैं आ रहा हूं। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ऑडियो घटना की रात का है जिस वक्त अपराधी विकास दुबे पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला रहा था। हालांकि news track.com ऐसे किसी भी ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
क्या है वायरल ऑडियो में?
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे ऑडियो में साफ तौर पर चौबेपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी विनय तिवारी पूरी घटना से एसएसपी कानपुर दिनेश कुमार की को अवगत करा रहे हैं...
ये भी पढ़ें: 33 रुपये में करोड़पति: बस आपको करना होगा ये काम, खुल जाएगी किस्मत
एसएसपी दिनेश कुमार पी - हेलो
विनय तिवारी - सर
एसएसपी दिनेश कुमार पी - सीओ आए कि नहीं?
विनय तिवारी - अभी नहीं सर उनका फोन भी नहीं उठा रहा है।
एसएसपी दिनेश कुमार पी - किसी के घर में फंस गए या और कहीं उनके साथ हमराही तो होंगे।
विनय तिवारी - सर सब तितर-बितर हो गए हैं फोन नहीं लग रहा है।
एसएसपी दिनेश कुमार पी - वायरलेस करो आसपास के जितने भी थाने हैं। उन्हें बताओ एक्जेक्टली गांव कौन सा है।
विनय तिवारी - सर कंट्रोल रूम को बता दिया है। बिकरू गांव है।
एसएसपी दिनेश कुमार पी - बिकरू ठीक है। हिस्ट्रीशीटर का नाम क्या है।
विनय तिवारी - विकास दुबे
एसएसपी दिनेश कुमार पी - मैं भी पहुंच रहा हूं फोर्स को पीछे से फोन करके एकत्र करिए। चारों तरफ से घेराबंदी करिए। जो घायल हैं। उन्हें हॉस्पिटल भेजिएगा।
विनय तिवारी -सर पीएसी के लिए बोल दीजिए।
एसएसपी दिनेश कुमार पी - मैं आ रहा हूं स्वयं आ रहा हूं पीएसी तो आएगी आएगी। इसको बाहर नहीं निकलने दीजिएगा( विकास दुबे को)। वो फायर कर रहा है तो तुम पलट के फायर करो। वह फायर कर रहा है तुम्हारे सिपाही घायल हैं तुम्हारी बंदूक क्या कर रही है। डरो मत मैं स्वयं आ रहा हूं।
विनय तिवारी - सर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। फायर इधर से भी किया जा रहा है।
एसएसपी दिनेश कुमार पी - ठीक है डरो मत मैं आ रहा हूं।
ये था मामला ...
गौरतलब है कि 2 व 3 जुलाई की मध्य रात्रि थाना चौबेपुर के अंतर्गत तीन थानों की फोर्स बिकरू गांव में रहने वाले अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिए गई थी इसी दौरान पहले से ही घात बिछाए अपराधी विकास दुबे ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी जिसमें तत्कालीन सीओ देवेंद्र मिश्रा सहित अन्य कई पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर अपराधी विकास दुबे के साथ-साथ उसके आधे से ज्यादा गुर्गों को मुठभेड़ में मार गिराया था।
रिपोर्ट: अवनीश कुमार
ये भी पढ़ें: Gold-Silver में भारी गिरावट: 5000 रुपए सस्ता हुआ सोना, जानिए आज की कीमत