TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BHU में महिला साइंटिस्ट कोरोना पॉजिटिव, 3 दिन के लिए बंद हुई जांच

काशी में कोरोनो के कहर ने बीएचयू में कार्यरत महिला साइंटिस्ट को ही अपने चपेट में ले लिया। शुक्रवार को महिला साइंटिस्ट के कोरोना पॉजिटिव केस की जानकारी होते ही बनारस में हड़कंप मच गया।

Vidushi Mishra
Published on: 1 May 2020 6:44 PM IST
BHU में महिला साइंटिस्ट कोरोना पॉजिटिव, 3 दिन के लिए बंद हुई जांच
X

वाराणसी। काशी में कोरोनो के कहर ने बीएचयू में कार्यरत महिला साइंटिस्ट को ही अपने चपेट में ले लिया। शुक्रवार को महिला साइंटिस्ट के कोरोना पॉजिटिव केस की जानकारी होते ही बनारस में हड़कंप मच गया। कोरोना पॉजिटिव 35 वर्षीय महिला, साइंटिस्ट की पोस्ट पर माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की कोरोना टेस्टिंग लैब में कार्य करती हैं। इन्हें दो-तीन दिन पहले बुखार आदि का सिम्पटम हुआ था, इसके उपरांत इन का सैंपल लिया गया था।

ये भी पढ़ें...पिस्टल, कारतूस और बाइक, दो इनामी समेत चार गिरफ्त में

परिजनों की हो रही है जांच

वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय की प्रारंभिक जांच के अनुसार महिला को इन्फेक्शन घर से ही हुआ। उनका एक परिवारिक सदस्य कुछ दिन पूर्व बुखार ग्रस्त हुआ था।

वर्तमान में वह और इनके परिवार के सभी लोग ठीक हैं लेकिन इनमें सिंप्टम आने की वजह से टेस्टिंग लैब के प्रोटोकॉल के अंतर्गत इनका तत्काल सैंपल लिया गया और पूरी जांच कराई गई। इसके अलावा लैब के इनके कांटेक्ट के और भी कर्मियों के सैंपल लिए गए, जो सभी नेगेटिव पाए गए।

ये भी पढ़ें...लॉकडाउन तोड़कर घर आने का खमियाजा, निकला कोरोना पॉजिटिव, गांव सील

बनारस में बना 25 वां हॉट स्पॉट

इस केस को मिलाकर वाराणसी में 61 कुल कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं। यह साइंटिस्ट चेतगंज क्षेत्र के बाग बरियार सिंह की रहने वाली हैं जिसे आज जनपद का 25वां हॉटस्पॉट बनाया जा रहा है।

इनके सभी घर के सदस्यों की सैंपलिंग कराई जाएगी तथा इनके हॉटस्पॉट व बफर जोन में सभी लोगों की स्क्रीनिंग तथा सिंप्टोमेटिक लोगों की टेस्टिंग भी कराई जाएगी। इसके लिए अलग से स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई जा रही है।

BHU में कोरोना टेस्ट 3 दिन के लिए बंद

काशी हिंदू विश्वविद्यालय की टेस्टिंग लैब जिसमें यह कार्य करती थी उसके द्वारा 13 जनपदों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं यह केस आने के बाद इस लैब को 3 दिन के लिए बंद करके पूरी तरह सनीटाइस किया जाएगा तथा सारी सरफेस क्लीनिंग की जाएगी इसलिए 3 दिन तक इसमें 13 जनपदों के सैंपल नहीं लिए जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा इन सभी 13 जनपदों के लिए दूसरे जिलों में वैकल्पिक लैब की व्यवस्था निर्धारित कर दी गई है। वाराणसी और चंदौली ज़िलों के लिए KGMU लखनऊ को निर्धारित किया गया है, जहां उनके सैंपल आने वाले 3 दिन के लिए भेजे जाएंगे।

ये भी पढ़ें...करोड़ों डॉलर का नुकसान, दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन कंपनी का बुरा हाल

3 दिन के उपरांत इस लैब को अब नए ट्रेनिंग प्राप्त डॉक्टर्स व कर्मचारियों के द्वारा चलाया जाएगा। अभी तक इस लैब में कार्य करने वाले सभी लोगो को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।

सहकर्मियों ने की हौसला अफजाई

कोरोना पॉजिटिव महिला साइंटिस्ट की जिला प्रशासन व बीएचयू के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा फोन पर बातचीत में हौसला अफजाई की गई है। और इतने दिनों तक अनवरत दिन रात काम करके जनपद की सेवा करने के लिए उनकी प्रशंसा की गई है।

उन्हें कोराना से लड़ने के लिए मनोबल ऊंचा रखने के लिए प्रेरित करते हुए बताया गया है कि उनकी इस संकट की घड़ी में पूरा वाराणसी जिला उनके साथ खड़ा है। सभी प्रार्थना करेंगे कि वे जल्दी ही स्वस्थ होकर घर लौटें।

ये भी पढ़ें...कहानी फ़िल्मी लेकिन सच: बहु-बेटे ने करवायी अपने पिता की हत्या, वजह जान रह जाएंगे दंग

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story