TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वाह योगी सरकार: अपना ही नहीं अन्य राज्यों को भी भेज रहे सैनेटाइजर

कारोना वाइरस की रोकथाम के लि सैनेटाइजर का उत्पादन प्रदेश में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । प्रदेश में स्थापित चीनी मिलों सह आसवनियों एवं ड्रग अनुज्ञापन धारकों को हैण्ड सेनटाइजर निर्माण के लिए एफएल-41 अनुज्ञापन त्वरित गति से प्रदान किये गये हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 4 May 2020 2:29 PM IST
वाह योगी सरकार: अपना ही नहीं अन्य राज्यों को भी भेज रहे सैनेटाइजर
X
उल्टी और स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों के बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनका इलाज फौरन शुरू कर दिया। आज भी बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं।

लखनऊ। देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश देश में जब भी कोई जरूरत पड़ी है वह अन्य राज्यों के भी काम आया है। इस बार भी जब देश में कोरोना संकट पैदा हुआ तो यूपी ने युद्धस्तर पर सैनेटाइजर का उत्पादन कर इसे अन्य राज्यों में भेजने का काम किया है।

ये भी पढ़ें...शराबियों का ऐसा जुनून, न कभी देख होगा और न कभी सुन होगा आपने

सैनेटाइजर का उत्पादन प्रदेश में युद्ध स्तर पर

नोवेल कारोना वाइरस की रोक-थाम के लिए आवश्यक सैनेटाइजर का उत्पादन प्रदेश में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । प्रदेश में स्थापित चीनी मिलों सह आसवनियों एवं ड्रग अनुज्ञापन धारकों को हैण्ड सेनटाइजर निर्माण के लिए एफएल-41 अनुज्ञापन त्वरित गति से प्रदान किये गये हैं।

प्रदेश में अद्यतन 27 चीनी मिल सह-आसवनियों,12 केवल आसवनियों व 46 अन्य इकाईयों को एफएल-41 अनुज्ञापन प्रदान किये जा चुके है।प्रदेश में कुल 85 इकाईयों में 30 अप्रैल तक 35,99,242.38 लीटर का उत्पादन हो चुका है, जिसमें से लगभग 14.50 लाख लीटर की आपूर्ति देश के अन्य राज्यों को की जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें...मोदी की कड़ी चेतावनी: कश्मीर के साथ ये भी है भारत का हिस्सा, जल्द करें खाली

सैनेटाइजर की आपूर्ति

इन राज्यों में दिल्ली को 2,46,004 लीटर , महाराष्ट्र को 2,89,350 लीटर , हरियाणा को 4,11,445 लीटर , पंजाब को 30,095 लीटर , उत्तराखण्ड को 66,644 लीटर तामिलनाडू को 25,898 लीटर , कर्नाटक को 71,510 लीटर , मध्य प्रदेश को 18,916 लीटर , बिहार को 28,710ली. असम को 22,606 लीटर . ओडिसा को 12,805 ली., राजस्थान को 25,543 लीटर , मेघालय को 9899 लीटर , केरल को 2545ली., झारखण्ड को 13,751 लीटर . चण्डीगढ़ को 2,765 लीटर , छत्तीसगढ़ को 3,254 लीटर , गुजरात को 59,637 लीटर जम्मू एवं कश्मीर को 3,705 लीटर . तेलंगाना को 12,726 लीटर , पश्चिम बंगाल को 23,016 लीटर, दादर व नागर हवैली को 60,000 लीटर तथा नागालैण्ड को 620 लीटर. हैण्ड सैनेटाइजर की आपूर्ति की गयी है ।

ये भी पढ़ें...शुरू हुई कैब सर्विस: Uber इन शहरों में देना शुरू करेगा अपनी सुविधा

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story