TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

16 फरवरी से UP विधानसभा का बजट सत्र, योगी कैबिनेट में हुए ये बड़े फैसले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज वर्चुअल मीटिंग के तहत कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें जनहित में कई प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। बैठक में यूपी विधानसभा बजट सत्र 16 फरवरी से शुरू करने का फैसला लिया गया।

Ashiki
Published on: 25 Jan 2021 10:38 PM IST
16 फरवरी से UP विधानसभा का बजट सत्र, योगी कैबिनेट में हुए ये बड़े फैसले
X
16 फरवरी से UP विधानसभा का बजट सत्र, योगी कैबिनेट में हुए ये बड़े फैसले

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज वर्चुअल मीटिंग के तहत कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें जनहित में कई प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। बैठक में यूपी विधानसभा बजट सत्र 16 फरवरी से शुरू करने का फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद इन बिंदुओं पर फैसला लिया गया...

-सोसाइटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1860 में संशोधन किए जाने के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास।

-सशस्त्र सीमा बल की वाहिनी व सीमा चैकियों की स्थापना हेतु भूमि अधिग्रहण किए जाने के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास।

-कैप्टन मनोज कुमार पांडे उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल लखनऊ में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का कार्य पूर्ण किए जाने के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास।

-उत्तर प्रदेश उप खनिज नियमावली 2021 को प्रख्यापित किए जाने का प्रस्ताव हुआ पास।

-सूक्ष्म सिंचाई पद्धति एवं गैर परंपरागत ऊर्जा को प्रोत्साहित करने की दृष्टिगत मध्यम तथा गहरे नलकूपों की परियोजनाओं को सम्मिलित कर मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना का क्रियानवन करने का प्रस्ताव हुआ पास।

-अयोध्या स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित किए जाने हेतु अतिरिक्त भूमि क्रय करने का प्रस्ताव हुआ पास।

-नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जेवर के विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण करने का प्रस्ताव हुआ पास।

ये भी पढ़ें: सहारनपुर में मतदाता दिवस का आयोजन, वोट देने के लिए किया गया जागरुक

-डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना के निर्माण में आ रही ग्राम गुलिस्तानपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर निगम विभाग की संरक्षित भूमि के हस्तांतरण हेतु छूट प्रदान किए जाने के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास।

-उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास नियमावली 2014 में संशोधन का प्रस्ताव हुआ पास।

-रेलवे की भूमि को आवासीय एवं व्यवसायिक उपयोग हेतु उपयोग परिवर्तन की अनिवार्यता से छूट दिए जाने का प्रस्ताव हुआ पास।

-लखनऊ में सुल्तानपुर रोड स्थित सिटी में अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के भवन निर्माण की परियोजना की पुनरीक्षित लागत को स्वीकृत किए जाने का प्रस्ताव हुआ पास।

-राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों के आगामी सत्र का आवाहन का प्रस्ताव हुआ पास।

-स्पोर्टस विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु दी उत्तर प्रदेश स्टेट स्पोर्ट यूनिवर्सिटी बिल 2021 के प्रख्यापन के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास।

श्रीधर अग्निहोत्री

हमीरपुर: सप्ताह में दो दिन खाएं आयरन की गोली, एनीमिया को हराएं

सीएम योगी की सुरक्षा में चूक: रिसीव होने के बाद पार्सल कहां गया, SIT करेगी जांच



\
Ashiki

Ashiki

Next Story