×

योगी कैबिनेट ने दी 5 लाख 12 हजार करोड़ के बजट को मंजूरी, जानें क्या है ख़ास

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को अपने चौथे बजट को मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में यूपी बजट 2020 पेश किया।

Shivani Awasthi
Published on: 18 Feb 2020 11:20 AM IST
योगी कैबिनेट ने दी 5 लाख 12 हजार करोड़ के बजट को मंजूरी, जानें क्या है ख़ास
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को अपने चौथे बजट को मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में यूपी बजट 2020 (UP Govt Budget 2020) पेश किया। इस बजट में योगी कैबिनेट ने पांच लाख करोड़ से ज्यादा का बजट को मंजूरी दी।

Live Update:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी कैबिनेट ने प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। आज यूपी सरकार का चौथा बजट पेश हुआ, जिसमें वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ 72 लाख का बजट पेश किया। सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है। बजट में 10 हजार 967 करोड़ 87 लाख की नई योजनाएं शामिल की गई हैं। यूपी के इतिहास का यह सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: UP Board Exam 2020: शुरू हुई स्टूडेंट्स की अग्निपरीक्षा, CM ने दिया आशीर्वाद

वित्त मंत्री योगी सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान किये गये विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं का भी जिक्र किया। विकास के प्रति योगी सरकार की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए सुरेश खन्ना ने ये पंक्तियां पढ़ीं, 'गैर परों से उड़ सकते हैं, हद से हद की दीवारों तक, अंबर तक तो वही उडे़ंगे, जिनके अपने पर होंगे।'

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 2017-18 का बजट किसानों को समर्पित था। 2018-19 का बजट औद्योगिक विकास व 2019-20 महिला सशक्तीकरण करने वाला था। 2020-21 का बजट युवाओं की शिक्षा, संवर्धन और रोजगार को समर्पित है। 2020 के बजट में युवाओं पर फोकस किया गया है।

यूपी में किसे मिला क्या:

10967 करोड़ रुपये की नई योजनाएं यूपी के बजट में

जीएसटी और वैट से 91568 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान

आबकारी से 37500, स्टांप एवं पंजीयन से 23197 और वाहन कर से 8650 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का लक्ष्य

आगरा मेट्रो को 286 करोड़ रुपये, गोरखपुर व अन्य शहरों के मेट्रो परियोजनाओं के लिए 200 करोड़ रुपये व कानपुर मेट्रो को 358 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें: नहीं बन सकता राम मंदिर! अब आई ये नई मुसीबत, कैसे होगा भव्य मंदिर निर्माण

पुलिस बल आधुनिकरण योजना के लिए 122 करोड़

विधि विज्ञान प्रयोगशाला ओं के निर्माण के लिए ₹60 करोड़ की व्यवस्था

ग्रामीण मार्गों के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए 2305 करोड़ और राज्य सड़क निधि के लिए 1 हज़ार करोड़ रुपये

सेव सिटी लखनऊ योजना के लिए 97 करोड़ की व्यवस्था

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या: पार्टी में मचा हड़कंप, जांच शुरू

कर्तव्य पालन के दौरान शहीद अथवा घायल हुए पुलिस व अग्निशमन सेवा के कर्मचारियों के परिवार को अनुग्रह भुगतान के लिए 27 करोड़ की व्यवस्था

उत्तर प्रदेश पुलिस फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए 20 करोड़ की व्यवस्था

https://www.facebook.com/newstrack/videos/485960962087400/

मुख्यमंत्री शिक्षता प्रोत्साहन योजना के लिए 100 करोड़ रुपये। इसके तहत युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान 2500₹ का स्टाइपेंड

युवाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए युवा हब योजना

गंगा एक्सप्रेस वे के लिए 2000 करोड़ रुपये

जेवर एयरपोर्ट को 2000 करोड़ रुपये तो अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ रुपये

बजट मंजूरी के बाद सीएम योगी का बयान:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट के बारे में कहा कि यूपी का 2020 बजट प्रधानमंत्री मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में उत्तर प्रदेश की भूमिका तय करने वाला है। यह बजट सभी वर्गों के उत्थान को ध्यान में रखते हुए लाया गया है।

यह यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का यह बजट प्रदेश के सम्पूर्ण विकास के लिए है। हमारी सरकार का यह चौथा बजट युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। युवाओं के स्वरोजगार के लिए हर जनपद की योजना इस बजट में है।कई कल्याणकारी योजनाओं को समाहित किये यह बजट युवाओं को समर्पित है।

इस बजट में उच्च शिक्षा को विशेष महत्व दिया गया है। कई नये विश्वविद्यालय खोलने के लिए इस बजट में प्रोविधान किया गया है। लखनऊ में फोरेंसिक विश्वविद्यालय बनाने के लिए भी बजट में पैसा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: महाकाल एक्सप्रेस में भोले बाबा: एक दिन का था सफ़र, अब रिजर्वेशन हुआ कैंसिल



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story