×

योगी सरकार का दमदार काम: 5 लाख से ज्यादा मजदूरों की घर वापसी

योगी सरकार ने लॉकडाउन में प्रदेश के बाहर फंसे प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने के लिए वेब पोर्टल जन सुनवाई लॉन्च किया है। यूपी वापस आने के इच्छुक लोगों को इस पर रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया है।

Vidushi Mishra
Published on: 11 May 2020 2:43 PM IST
योगी सरकार का दमदार काम: 5 लाख से ज्यादा मजदूरों की घर वापसी
X
योगी सरकार का दमदार काम: 5 लाख से ज्यादा मजदूरों की घर वापसी

लखनऊ। लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के मजदूरों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तमाम प्रयास कर रहे है। कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से रोजाना मजदूरों को विभिन्न राज्यों से वापस ला कर उन्हे उनके घरों तक भेजा जा रहा है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के मुताबिक 10 मई तक विभिन्न माध्यमों से अब तक पांच लाख से अधिक प्रवासी मजदूर अपने घर सकुशल वापस आ चुके हैं। इसके बावजूद अभी भी करीब सात लाख मजदूर यूपी के बाहर देश के अन्य राज्यों में फंसे है। बताया जा रहा है कि सभी प्रवासी मजदूरों को यूपी वापस लाने में अभी दो हफ्ते और लग सकते है।

ये भी पढ़ें...खाली हो रहे खाते: सिर्फ बैंक मैसेज पर एक क्लिक से, हो जाएं सावधान

वापसी के लिए आवेदन

योगी सरकार ने लॉकडाउन में प्रदेश के बाहर फंसे प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने के लिए वेब पोर्टल जन सुनवाई लॉन्च किया है। यूपी वापस आने के इच्छुक लोगों को इस पर रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया है।

अब तक इस पोर्टल पर सात लाख से अधिक लोगों के घर वापसी का आवेदन लंबित पड़ा हुआ है। इनमें सबसे अधिक संख्या दिल्ली और महाराष्ट्र से वापस यूपी आने वालों की है। जिसमे दिल्ली से 2 लाख 35 हजार 140 लोगों ने यूपी वापसी के लिए आवेदन किया है।

इसी तरह महाराष्ट्र से 2 लाख 16 हजार 159, गुजरात से 1 लाख 71 हजार 557, हरियाणा से 62 हजार 318, पंजाब से 29 हजार 506, कर्नाटक से 20 हजार 781, तमिलनाडु से 17 हजार 200 तथा राजस्थान से 13 हजार 379 लोगों ने यूपी वापसी के लिए पोर्टल पर आवेदन किया हैं।

ये भी पढ़ें...1007 पुलिसकर्मियों पर संकट: मौत का आकंड़ा 832, लगातार बढ़ रहा खतरा

कंट्रोल रूम में फोन काल्स

जनसुनवाई पोर्टल पर किए गए आवेदन के अलावा लाकडाउन के दौरान यूपी के लोगों की सहायता के लिए नई दिल्ली स्थित यूपी भवन में बनाये गये कंट्रोल रूम में फोन काल्स में अधिकतर यूपी वापस जाने के संबंध में सहायता मांगते है।

मुख्यमंत्री योगी के अनुरोध पर रेलवे द्वारा चलायी गई श्रमिक स्पेशल ट्रेने विभिन्न राज्यों से मजदूरों को लेकर रोज प्रदेश के अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही हैं।

जहां से इन मजदूरों को मेडिकल परीक्षण के बाद परिवहन निगम की बसों से उनके गृह जिलों में भेजा जाता है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के मुताबिक 10 मई तक 272ट्रेनों से करीब 3 लाख लोगों को विभिन्न राज्यों से यूपी वापस लाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेनों के अलावा यूपी के पड़ोसी राज्यों से बसों द्वारा भी मजदूरों को वापस लाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...तबलीगियों पर तगड़ा एक्शन: योगी सरकार ने की सख्त कार्यवाई

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story