×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

युवक को प्रेम करना पड़ा भारी, प्यार के दुश्मनों ने कर दी हत्या

शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने एक युवक का क्षत-विक्षत शव ग्राम इकौरापुर के समीप सेंगर नदी से बरामद किया था। इस मामले की रिपोर्ट मृतक की मां ने नामजद लोगों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराई थी।

Ashiki
Published on: 13 Jun 2020 9:43 PM IST
युवक को प्रेम करना पड़ा भारी, प्यार के दुश्मनों ने कर दी हत्या
X

औरैया: शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने एक युवक का क्षत-विक्षत शव ग्राम इकौरापुर के समीप सेंगर नदी से बरामद किया था। इस मामले की रिपोर्ट मृतक की मां ने नामजद लोगों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने तीन नामजद हत्यारोंपितों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशान देही पर आला कत्ल बरामद किया गया। हत्या के पीछे प्रेम संबंध बताया जाता है। क्षेत्राधिकारी सदर ने घटना का खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें: कोरोना पीड़ित अफरीदी को मोदी के मंत्री ने दी सलाह, कहा- ऐसा करें

पहले से थी हत्या की आशंका

हत्याकांड के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित के पर्यवेक्षण एवं सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें हत्यारोपितों को पकड़ने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम इकौरापुर के समीप सेंगर नदी में एक 25 वर्षीय युवक वीरेंद्र पुत्र हरी शंकर निषाद का क्षत-विक्षत शव प्लास्टिक की झाल में सेंगर नदी में बरामद हुआ था। जिसका सिर व दोनों भुजाएं गायब थी। जिस पर हत्या की आशंका व्यक्त की गई थी।

मृतक युवक की मां शिव प्यारी पत्नी हरीशंकर निषाद निवासी इकनौर की मडैया थाना बकेवर जनपद इटावा ने कोतवाली औरैया क्षेत्र के ग्राम डॉक्टर का पुरवा निवासी अपने रिश्तेदार बालक राम उर्फ पप्पू पुत्र मेवालाल, रामराज उर्फ अजय पुत्र बालक राम व खिलानी देवी पत्नी बालक राम के अलावा रतीराम पुत्र रामनाथ निवासी बहादुरपुर औरैया के खिलाफ हत्या कर शव छिपा देने की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया है।

हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने के लिए 11 सदस्यीय टीम बनाई गई

हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने के लिए 11 सदस्यीय टीम बनाई गई। टीम के सदस्यों ने शनिवार को हत्यारोपित बालक राम उर्फ पप्पू, रामराज उर्फ अजय व खिलानी देवी को दिबियापुर रोड ग्राम बमुरीपुर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशान देही पर आला कत्ल इकौरापुर के जंगल की झाडिय़ों में हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल धारदार बांका बरामद किया गया। जबकि मृतक का सिर व भुजाएं सेंगर नदी से बरामद हुई हैं। विवेचना के दौरान सामने आया कि बालक राम की विवाहिता पुत्री गीता से वीरेंद्र के प्रेम संबंध थे। इसी के चलते उपरोक्त लोगों ने वीरेंद्र को झांसा देकर इकौरापुर के जंगल झाड़ियों में बुलाया। जहां पर उसकी हत्या करके प्लास्टिक की झाल में रस्सी से बांधकर सेंगर नदी में शव को छिपाने के उद्देश्य से फेक दिया।

ये भी पढ़ें: सिर्फ इतने रुपए में घर पर होगी कोरोना की जांच, सरकार ने फिक्स किया रेट

हत्यारोपितों ने अपना जुर्म कबूल किया

बताया जाता है कि मृतक वीरेंद्र ग्राम डॉक्टर का पुरवा निवासी अपने अन्य किसी रिश्तेदार से कोई वास्ता नहीं रखता था। प्रेम संबंधों को लेकर बालक राम एवं उसके परिजनों ने युवक को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माना। इसी के चलते उपरोक्त लोगों ने उसकी हत्या कर दी। पकड़े गये हत्यारोपितों ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये हत्यारोपितों को कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। जबकि एक हत्यारोपित रतीराम की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/06/VID-20200613-WA0318.mp4"][/video]

हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह, निरीक्षक अपराध शशांक राजपूत, उपनिरीक्षककृष्ण नारायण यादव, उपनिरीक्षक बलवीर सिंह दांगी, उपनिरीक्षक सुधीर भारद्वाज, हेड कांस्टेबल सुनील श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल मुकेश, आरक्षी जितेंद्र चौधरी, हमराह आरक्षी चालक शिव शंकर मौर्य, कांस्टेबल पंकज दीक्षित व कांस्टेबल अंकुर गुर्जर आदि लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट: प्रवेश चतुर्वेदी, औरैया

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: यमुना नदी में डूबा युवक, परिवार में पसरा मातम



\
Ashiki

Ashiki

Next Story