×

मंत्री को भी कोरोना: योगी सरकार हुई अलर्ट, तेजी से बढ़ते जा रहे केस

कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी और मंत्री व पूर्व क्रिकेटर चेतन चेतन चैहान के बाद रविवार को योगी आदित्यनाथ सरकार के युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Newstrack
Published on: 12 July 2020 3:36 PM IST
मंत्री को भी कोरोना: योगी सरकार हुई अलर्ट, तेजी से बढ़ते जा रहे केस
X

लखनऊ। कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है। योगी मंत्रिमंडल के मंत्री भी अब कोरोना संक्रमण के शिकार होते जा रहे है। कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी और मंत्री व पूर्व क्रिकेटर चेतन चेतन चैहान के बाद रविवार को योगी आदित्यनाथ सरकार के युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह खबर आने के बाद अब शासन-प्रशासन में हडकंप की स्थिति है।

मोदी कैबिनेट में मिलेगी जगह! सिंधिया के साथ शपथ लेते नज़र आएंगे सचिन पायलट?

लखनऊ में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा

राजधानी लखनऊ में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बीते कई दिनों से सबसे ज्यादा कोरोना मरीज लखनऊ में ही सामने आ रहे है। कोरोना के इस बढ़ते प्रकोप से योगी सरकार के मंत्री भी नहीं बच पा रहे है। योगी सरकार के तीन मंत्री पहले ही कोरोना संक्रिमत हो चुके है और अब एक और मंत्री उपेन्द्र तिवारी के कोरोना संक्रमित होने की खबर है। बताया जा रहा है कि युवा कल्याण मंत्री उपेन्द्र तिवारी के परिजनों और स्टाफ का सैम्पल लेकर कोरोना जांच के भेजे जाने की तैयारी है।

हुआ जोरदार धमाका: अचानक फटा सिलेंडर और लगी आग, महिला की दर्दनाक मौत

गतिविधियों पर रोक लगायी

बता दे कि यूपी में अनलॉक-2 के बाद योगी सरकार ने कोरोना जांचों की संख्या बढ़ा दी है और अब एक दिन में 35 हजार से ज्यादा सैम्पलों की जांच की जा रही है। जांचों की संख्या बढ़ाने के साथ ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इससे निपटने के लिए योगी सरकार ने बीती 10 जुलाई की रात 10 बजे से सोमवार सुबह 05 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर बाकी सभी गतिविधियों पर रोक लगायी है। इसके अलावा योगी सरकार ने रविवार को यह भी फैसला लिया है कि अब यूपी में केवल पांच दिन ही सभी कार्यालय व बाजार खुलेंगे और शनिवार व रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर बाकी सभी गतिविधियों पर रोक रहेगी।

रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव, लखनऊ

ऐश्वर्या-आराध्या को कोरोना: बॉलीवुड में दहशत का माहौल, डॉक्टर कर रहे जांच



Newstrack

Newstrack

Next Story