×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Dehradun में कल बंद रहेंगे एक से 12 तक के सभी स्कूल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Dehradun News: जनपद में मद्यम से भारी वर्षा होने की स्थिति में भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है। इससे किसी भी प्रकार की घटना हो सकती है। इसी लिए आपदा से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए एक से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

Anant Shukla
Published on: 13 Aug 2023 7:39 PM IST (Updated on: 13 Aug 2023 8:46 PM IST)
Dehradun में कल बंद रहेंगे एक से 12 तक के सभी स्कूल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
X
All the schools from 1st to 12th will remain closed in Dehradun (Photo-Social Media)

Dehradun News: उत्तरखंड की राजधानी देहरादून में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए सोमवार को सभी स्कूल रहेंगे बंद कर दिया गया है। कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। मौसम विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 13 अगस्त को जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 13 और 14 अगस्त को जनपद में कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ-साथ भारी वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया है।

जनपद में मद्यम से भारी वर्षा होने की स्थिति में भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है। इससे किसी भी प्रकार की घटना हो सकती है। इसी लिए आपदा से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए एक से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। वहीं सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 14 अगस्त को एक दिवसीय अवकास घोषित किया गया है।

शासन की ओर से जारी आदेश

मौसम विभाग द्वारी किए गए अलर्ट के बाद सरकार नें किसी अप्रीय घटना के दृष्टिगत अहम कदम उठाया है। कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों के साथ-साथ सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को भी 14 अगस्त को बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस प्रकार जनपद के सभी सासकीय और गैर शासकीय और निजी विद्यालय व आंगनवाड़ी केन्द्र 14 अगस्त को बंद रहेंगे। इसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून और जिला कार्यक्रम अधिकारी देहुरादून को निर्देशित कर दिया गया है। अब यह उनकी जिम्मेदारी है कि वह सभी शैक्षणिक संस्थानों में शासन द्वारा जारी आदेशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएं।



\
Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story