×

तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के सीएम, पीएम मोदी ने दी बधाई

उत्तराखंड के नए सीएम के तौर पर तीरथ सिंह रावत ने शपथ ले ली है। राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने उन्हें शपथ दिलाई। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इनका नाम प्रस्तावित किया था। पीएम मोदी ने ट्वीट कर रावत को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई।

Newstrack
Published on: 10 March 2021 4:08 PM IST
तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के सीएम, पीएम मोदी ने दी बधाई
X
तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के सीएम, राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने उन्हें शपथ दिलाई

उत्तराखंड: पिछले चौबीस घंटे में उत्तराखंड सरकार में ऐसी सियासी उठापटक हुई कि मुख्यमंत्री बदल गया। अब पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की जगह भारतीय जनता पार्टी के सांसद तीरथ सिंह रावत ने नए सीएम के तौर पर शपथ ले ली है। राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने उन्हें शपथ दिलाई। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इनका नाम प्रस्तावित किया था।

गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि तीरथ सिंह रावत जी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में प्रदेश के विकास को नई ऊर्जा मिलेगी व देवभूमि में प्रगति और जनकल्याण के नये मापदंड स्थापित होंगे।

एमपी के सीएम शिवराज ने भी दी बधाई

सीएम शिवराज चौहान ने ट्वीट में लिखा मैं तीरथ सिंह रावत जी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से आपके सफल कार्यकाल हेतु प्रार्थना करता हूं। राज्य को निश्चित रूप से आपके अनुभव का लाभ मिलेगा व आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।

ये भी देखें: राकेश टिकैत की हुंकार: 13 मार्च को जायेंगे कोलकाता, नहीं होगी ममता से मुलाकात

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था

बता दें कि बीते दिन त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद आज देहरादून में विधायक दल की मीटिंग हुई और तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगी।

एमपी के सीएम शिवराज ने भी दी बधाई

सीएम शिवराज चौहान ने ट्वीट में लिखा मैं तीरथ सिंह रावत जी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से आपके सफल कार्यकाल हेतु प्रार्थना करता हूं। राज्य को निश्चित रूप से आपके अनुभव का लाभ मिलेगा व आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।

ये भी देखें: जब म्यामांर में घुटनों पर बैठी Nun, वीडियो देख कर हर कोई रो दिया

तीरथ सिंह रावत को यूपी के सीएम ने दी बधाई

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि तीरथ सिंह रावत जी को उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। आशा और पूर्ण विश्वास है कि आपके सक्रिय नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड विकास की नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। प्रभु श्री राम से आपके उज्ज्वल एवं उत्कृष्ट कार्यकाल की कामना है।

सीएम तीरथ सिंह रावत को पीएम मोदी ने दी बधाई

उत्तराखंड के नए सीएम के तौर पर तीरथ सिंह रावत ने शपथ ले ली है। इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर रावत को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। उनके पास लंबा प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव है। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा।

ये भी देखें: किसानों के बीच नया टिकैत, कौन है यह गौरव, जो बड़ी बड़ी बातें कर रहा है

उत्तराखंड के नए सीएम बने तीरथ सिंह रावत

उत्तराखंड के नए सीएम के तौर पर तीरथ सिंह रावत ने शपथ ले ली है। राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने उन्हें शपथ दिलाई। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इनका नाम प्रस्तावित किया था।

तीरथ सिंह रावत ने बताया पार्टी में विरोध से कैसे निपटेंगे?

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सबको साथ लेकर चलूंगा। मैंने आरएसएस में सबको साथ लेकर चलने की ट्रेनिंग पाई है।

तीरथ सिंह रावत ने बताया सफलता में किसका हाथ?

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैंने अटल जी के साथ कार्यकर्ता के रूप में काम किया। अटल जी ने हमारे साथ ज़मीन पर बैठकर खाना खाया, ट्रेन में तीसरी श्रेणी में यात्रा की इससे मुझे प्रेरणा मिली। मेरी सफलता में संघ से प्रेरणा मिली। पत्नी, माता पिता सबका हाथ है।

ये भी देखें: IPL 2021 Players List: पांच बार की चैंपियंस मुंबई इंडियंस, इस बार ऐसी होगी टीम

Teerath Singh Rawat

जनता के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा: तीरथ सिंह रावत

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे यह पदभार दिया। मैं गांव से आया हुआ एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मैंने कभी कल्पना नहीं की थी। जनता के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।

शाम चार बजे शपथ लेंगे तीरथ सिंह रावत

उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी यूनिट में पैदा हुए विवाद के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा है। बुधवार को पार्टी की विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें तीरथ सिंह रावत को नया मुख्यमंत्री चुना गया है। मौजूदा वक्त में तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से सांसद हैं। शाम चार बजे वो मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

ये भी देखें:कांग्रेस को फिर लगा तगड़ा झटका, वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने दिया इस्तीफा

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story