×

0.05 पैसे पेट्रोल: पानी के भाव बिक रहा, यहां खाली नहीं होगी जेब

सबसे सस्ते तेल में दूसरे स्थान पर ईरान है। ईरान में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए लोगों को मात्र 7.08 रुपये में मिलता है। भारत की तुलना में ये 64.18 रुपये प्रति लीटर सस्ता है।

Vidushi Mishra
Published on: 7 May 2020 12:05 PM IST
0.05 पैसे पेट्रोल: पानी के भाव बिक रहा, यहां खाली नहीं होगी जेब
X
0.05 पैसे पेट्रोल: पानी के भाव बिक रहा, यहां खाली नहीं होगी जेब

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी के इस दौर में अर्थव्यवस्था डामा-डोल हो गई है। ऐसे में भारत सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के साथ कुछ दिनों में कई राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैल्यू ऐडेड टैक्स मतलब वैट में बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की है। देश में ही तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिल रही हो, लेकिन दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां इनके दाम बहुत कम हैं। चलिए जानते है कहां है क्या है...

ये भी पढ़ें...करोड़ों ग्राहक अलर्ट: सबसे बड़े बैंक ने जारी किए दिशा-निर्देश, उड़ जाएगा खाता

वेनेजूएला - 1 लीटर पेट्रोल- 0.05 पैसे

सबसे सस्ता पेट्रोल दक्षिण अमेरिका के देश वेनेजूएला में हैं। भारत की तुलना में 71.21 रुपये सस्ता है।

ईरान- 1 लीटर पेट्रोल- 7.08 रुपये

सबसे सस्ते तेल में दूसरे स्थान पर ईरान है। ईरान में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए लोगों को मात्र 7.08 रुपये में मिलता है। भारत की तुलना में ये 64.18 रुपये प्रति लीटर सस्ता है।

ये भी पढ़ें...गुलजार हुआ स्टेशन, आंध्र प्रदेश से बाराबंकी पहुंचे 450 श्रमिक

सूडान- 1 लीटर पेट्रोल- 10.51 रुपये

दुनिया में तीसरे स्थान पर सूडान है। यहां पर प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 10.51 रुपये है। जो भारत से 60.75 रुपये प्रति लीटर सस्ता है।

अंगोला- 1 लीटर पेट्रोल- 21.79 रुपये

अंगोला चौथे स्थान पर आता है. यहां के लोगों को एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 21.79 रुपये खर्च करने होते हैं। भारत की तुलना में देखें तो यह 49.65 रुपये प्रति लीटर सस्ता है।

ये भी पढ़ें...विशाखापट्टनम हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

कतर- 1 लीटर पेट्रोल- 21.79 रुपये

यहां एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए मात्र 21.79 रुपये खर्च करना होता है। भारत की तुलना में ये 49.47 रुपये प्रति लीटर सस्ता है।

मलेशिया- 1 लीटर पेट्रोल- 21.91 रुपये

यहां पर लोगों को एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 21.91 रुपये ही खर्च करने होते हैं। मलेशिया में भारत की तुलना में 49.35 रुपये प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल मिलता है।

ये भी पढ़ें...कोरोना: मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने बनाई ये रणनीति, अब ऐसे होगी जंग

नाइजीरिया- 1 लीटर पेट्रोल 23.88 रुपये

नाइजीरिया एक और तेल उत्पादक देश है, जहां भारत की तुलना में बहुत ही सस्ता पेट्रोल मिलता है। नाइजीरिया में एक लीटर पेट्रोल केवल 23.88 रुपये ही मिल जाता है, वहीं भारत से 47.38 रुपये प्रति लीटर सस्ता है।

ये भी पढ़ें...करोड़ों ग्राहक अलर्ट: सबसे बड़े बैंक ने जारी किए दिशा-निर्देश, उड़ जाएगा खाता



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story