×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत चार जवानों की मौत

पाकिस्तानी नौसेना के पूर्व चीफ एडमिरल जफर महमूद अब्बासी ने कुछ दिन पहले ही अपने विदाई भाषण में कहा था कि हम अगले कुछ वर्षों में चार चीनी फ्रिगेट्स और 2023 से 2025 के बीच में तुर्की में बने हुए मध्यम श्रेणी के कई जहाजों को शामिल करेंगे।

Newstrack
Published on: 27 Dec 2020 1:40 PM IST
पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत चार जवानों की मौत
X
मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान अपनी नौसेना की ताकत को बढ़ाने के लिए चीनी डिजाइन पर आधारित टाइप 039 बी युआन क्लास की पनडुब्बी खरीद रहा है।

बाल्टिस्तान: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर गिलगित बाल्टिस्तान से आ रही है। यहां पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। जिसमें मेजर समेत चार जवानों की मौत हो गई है।

जान गंवाने वालों में पायलट मेजर एम. हुसैन, सह पायलट मेजर एजाज हुसैन, नायक इंजमाम आलम और सिपाही मोहम्मद फारूक शामिल हैं।

Pakistan पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत चार जवानों की मौत (प्रतीकात्मक फोटो:सोशल मीडिया)

पाकिस्तान और चीन अपनी सैनिक गतिविधियों को बढ़ाने में जुटे

भारत के दोनों पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन अपनी सैनिक गतिविधियों को बढ़ाने का प्रयास करते रहते हैं। पाकिस्तानी नौसेना अपनी सामरिक ताकत को बढ़ाने का काम कर रही है।

तुर्की सरकार की कंपनी पाकिस्तानी नौसेना के लिए कराची में मैग्नम क्लास की कॉर्वेट का निर्माण कर रही है। बता दें कि जहाज के ढांचे को पानी में डालने की सेरेमनी में मुख्य अतिथि के रूप में तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकार भी शामिल हुए। इस युद्धपोत को 2023 में पाकिस्तानी नौसेना में शामिल किया जा सकता है।

चीन का नेपाल पर कब्जा: सियासी घमासान से खतरे में कुर्सी, प्रचंड दहलाने को तैयार

एंटी सबमरीन वॉरफेयर जैसे मिशन को देगी अंजाम

बताया जा रहा है कि तुर्की ने मध्यम श्रेणी के मैग्नम क्लास की कॉर्वेट का निर्माण शुरू में अपनी नौसेना के लिए किया था। बाद में पाकिस्तान के साथ हुई डील में इसे कराची में बनाया जा रहा है।

मैग्नम क्लास की परियोजना के जरिए बहुउद्देशीय कॉर्वेट और फ्रिगेट बनाए जा रहे हैं। यह युद्धपोत टोही, सर्विलांस, अर्ली वॉर्निंग, एंटी सबमरीन वॉरफेयर जैसे मिशन को अंजाम दे सकती है।

इसमें सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें भी तैनात होती हैं। इस परियोजना के तहत तुर्की पाकिस्तान की नौसेना के लिए चार जिन्ना-श्रेणी के फ्रिगेट भी बना रहा है।

IMRAN KHAN पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फोटो:सोशल मीडिया)

जंग के लिए उकसा रहा चीन: इस देश की जलसीमा में घुसपैठ, युद्धपोत किए तैयार

चीन के सहयोग से हेंगर पनडुब्बी परियोजना चला रहा पाकिस्तान

पाकिस्तानी नौसेना के पूर्व चीफ एडमिरल जफर महमूद अब्बासी ने कुछ दिन पहले ही अपने विदाई भाषण में कहा था कि हम अगले कुछ वर्षों में चार चीनी फ्रिगेट्स और 2023 से 2025 के बीच में तुर्की में बने हुए मध्यम श्रेणी के कई जहाजों को शामिल करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा था कि चीन के सहयोग के चल रही हेंगर पनडुब्बी परियोजना अपनी योजना के अनुसार आगे बढ़ रही है। इससे प्रोजक्ट के जरिए पाकिस्तान और चीन के लिए चार-चार पनडुब्बियों का निर्माण किया जा रहा है।

पाकिस्तान चीन से खरीद रहा 8 पनडुब्बी

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान अपनी नौसेना की ताकत को बढ़ाने के लिए चीनी डिजाइन पर आधारित टाइप 039 बी युआन क्लास की पनडुब्बी खरीद रहा है।

डीजल इलेक्ट्रिक चीन की यह पनडुब्बी पाकिस्तान की नौसैनिक ताकत में इजाफा करने में सक्षम है। जिसमें एंटी शिप क्रूज मिसाइल लगी होती हैं।

यह पनडुब्बी एयर इंडिपैंडेंट प्रपल्शन सिस्टम के कारण कम आवाज पैदा करती है। जिससे इसे पानी के नीचे पता लगाना बहुत मुश्किल होता है।

नए साल में लगा बड़ा प्रतिबंध: जापान हुआ बंद, अब नहीं मिलेगी एंट्री



\
Newstrack

Newstrack

Next Story