×

43 मौतों से दहला देश: पीट-पीटकर ले ली जान, अब तक 23 घायल

स्थानीय पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस तरह की घटना की शुरुआत गत महीने जाम्बिया के उत्तरी प्रांत कोप्पेरबेल्ट से हुई थी और मौजूदा समय में यह देश के कई प्रांतों में फैल चुकी है।

Shivakant Shukla
Published on: 23 Feb 2020 12:42 PM IST
43 मौतों से दहला देश: पीट-पीटकर ले ली जान, अब तक 23 घायल
X

लुसाका: भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में मॉब लिंचिंग की घटनाएं होती रहती हैं। जाम्बिया से एक ऐसी ही दिल दहला देंने वाली खबर आई है। यहां गैस हमला करने के संदेह में भीड़ ने 43 लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी है तथा इन घटनाओं में 23 अन्य लोग घायल हुए हैं।

ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सेना तैनात

स्थानीय पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस तरह की घटना की शुरुआत गत महीने जाम्बिया के उत्तरी प्रांत कोप्पेरबेल्ट से हुई थी और मौजूदा समय में यह देश के कई प्रांतों में फैल चुकी है।

ये भी पढ़ें— खतरनाक डॉन रवि पुजारी: 15 साल से था फरार, आज एजेंसी कर सकती है ये काम

43 मौतों से दहला देश: पीट-पीटकर ले ली जान, अब तक 23 घायल

रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सेना को तैनात करने का फैसला लिया है।

देशभर में 43 लोगों की मौत

43 मौतों से दहला देश: पीट-पीटकर ले ली जान, अब तक 23 घायल

पुलिस महानिरीक्षक ककोमा कंगंजा ने कहा कि झूठी अफवाह के कारण हुई हिंसक घटनाओं में देशभर में 43 लोगों की मौत हुई है, जबकि 23 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में घरों में जहरीली गैस से हमला होने की 511 सूचनाएं मिलीं है और इन घटना में 1,687 लोग बीमार हुए हैं।

ये भी पढ़ें— मौत का मंजर देख कांप गया बिहार: हर तरह लाशें, खतरे में 15 लोगों की जान

43 मौतों से दहला देश: पीट-पीटकर ले ली जान, अब तक 23 घायल

इस घटना के बाद देश में सुरक्षा के लिहाज से जगह जगह पर पुलिस तैनात कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश का माहौल है। वहां की सरकार इस घटना को लेकर काफी गंभीर है, लोगों में डर का माहौल है। जानकारी के अनुसार घटना में शामिल लोगों को ​अरेस्ट कर लिया गया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें— कई देशों की हालत खराब! तेजी से मरते जा रहे लोग, जानें आया कौन सा संकट



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story