×

जानिए किस तरह इन 5 देशों ने बचाया पाकिस्तान को, भारत के तांडव से

पाकिस्तान द्वारा फाइटर प्लेन एफ-16 के प्रयोग और भारत के पायलट को अपने कब्जे में लेने की वजह से पाकिस्तान के प्रति भारत के गुस्से को देखते हुए, अमेरिका ने पाकिस्तान को चेता दिया कि कब्जे में रखे भारत के पायलट को कोई नुकसान नही होना चाहिए। नहीं तो भारत को रोकना नामुमकिन होगा और चेताया कि युद्ध की स्थिति में एफ-16 के इंजन को लॉक कर देगा।

Roshni Khan
Published on: 6 March 2019 1:26 PM IST
जानिए किस तरह इन 5 देशों ने बचाया पाकिस्तान को, भारत के तांडव से
X
जानिए किस तरह इन 5 देशों ने बचाया पाकिस्तान को, भारत के तांडव से

नई दिल्ली: भारत पर एफ-16 के इस्तेमाल से अमेरिका गुस्से में था और एफ-16 के जमींदोज होते ही अमेरिका को पता चल गया था। अमेरिका ने कूटनीतिक चाल चलते हुए यह जरूरी समझा कि पाक को भारत के गुस्से से बचाना है, क्योंकि भारत का एक पायलट पाक के कब्जे में जाते ही भारत बड़ी कार्यवाही के लिए ब्रम्होस मिसाइलें तैयार कर चुका था। प्लान यही था कि पाकिस्तान एयर फोर्स को रात में ही तहस नहस कर दिया जाए। जिसकी भनक अमेरिका को लग गई। इस बात का खुलासा स्वीडन के एक पत्रकार ने किया है। सुरक्षा सम्बंधित कारणों से हम उनका नाम उजागर नहीं कर रहे हैं।

ये भी देखें:राफेल डील मामला : सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशनों पर चल रही सुनवाई

पाकिस्तान द्वारा फाइटर प्लेन एफ-16 के प्रयोग और भारत के पायलट को अपने कब्जे में लेने की वजह से पाकिस्तान के प्रति भारत के गुस्से को देखते हुए, अमेरिका ने पाकिस्तान को चेता दिया कि कब्जे में रखे भारत के पायलट को कोई नुकसान नही होना चाहिए। नहीं तो भारत को रोकना नामुमकिन होगा और चेताया कि युद्ध की स्थिति में एफ-16 के इंजन को लॉक कर देगा।

भारत की सम्भावित कठोर कार्यवाई से घबराए पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा ने यूएई से बात की और उधर अमेरिका ने सऊदी अरब और रूस से बात की। उसके बाद अमेरिका के कहने पर, सऊदी ने भारत से बात की और भारत को एक रात रूकने की सलाह दी कि इसके लिए अरब ने दोपहर में ही पीएमओ नई दिल्ली से सम्पर्क साध लिया था। उधर पाक को भी फटकार लगाई थी। रूस, अमेरिका ने पाक को समझाते हुए यह कहा कि कल सुबह तक हर हाल में इंडियन पायलट को छोड़ने की घोषणा करे वो भी बिना शर्त।

ये भी देखें:CM योगी ने रैली स्थल का किया निरिक्षण,अधिकारियों और मंत्रियों के साथ की बैठक

यही नहीं पाक ने चीन से भारत के आसमान पर निगरानी कर रहे उपग्रह से डायरेक्ट लिंक मांगा, जिसे चीन ने मना कर दिया । अन्त मे पाक ने टर्की से मदद मांगी, उसने फौरन ही मना कर दिया और पायलट को छोड़ने के लिए कहा। इधर भारत क्या कर सकता है, इसकी जानकारी के लिए पूरे विश्व के बड़े देशों के उपग्रह भारत पर नजर रख रहे थे।

पाकिस्तान में आलम यह था की 24 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक रात में, पाकिस्तान के बड़े अधिकारी घर में बने बंकरों मे रहते थे ।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story