TRENDING TAGS :
'जिस देश से प्यार, वहां नरसंहार नहीं चाहता...भारत में मुस्लिम घरों पर बना एक्स मार्क', शिकागो में बोले ओवैसी
Owaisi In Chicago: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शिकागो में कहा, 'भारत में प्रतिस्पर्धी सांप्रदायिकता का माहौल है। उन्होंने 1930 के दशक वाले जर्मनी से भारत की तुलना की। ये भी कहा, कि 'भारत में अब 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरला स्टोरी' जैसी फिल्में बन रही हैं।'
Owaisi In Chicago : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले विपक्षी नेताओं की पहली पसंद US हो गई है। पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने दौरे पर गए और अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)। अमेरिका के शिकागो शहर से ओवैसी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने भारत की तुलना 1930 के दशक की जर्मनी की घटनाओं से की।
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'उत्तरकाशी (Owaisi on Uttarkashi) में मुस्लिम घरों पर बना 'एक्स मार्क', 1930 के दशक में जर्मनी में क्या हुआ...आज के भारत में जगह ले रहा है।' बता दें, ओवैसी ने औरंगजेब फोटो विवाद पर भी पलटवार किया।
'जिस देश से प्यार, वहां नरसंहार नहीं चाहते'
शिकागो (Owaisi In Chicago) में एडिसन, इलिनोइस को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'वे जिस देश से प्यार करते हैं, वहां नरसंहार (Massacre) नहीं चाहते हैं। उन्होंने प्रोफेसर ग्रेगरी स्टैंटन की टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा, भारत पहले से ही दूसरे चरण में है, जिन्होंने रवांडा नरसंहार की भविष्यवाणी की थी।'
औरंगजेब फोटो विवाद पर ये बोले ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने औरंगजेब की फोटो विवाद (Aurangzeb Photo Controversy) पर भी अपनी बातें रखी। AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा, 'कुछ मीडिया वालों ने मुझे इस मुद्दे पर बोलने के लिए कहा। मैंने उनसे कहा कि बेशक मैं इस पर बोलूंगा, लेकिन पहले आप मुझे इसकी पुष्टि करें कि ये औरंगजेब की फोटो है। तब उन्होंने कहा ये उनकी छवि हो सकती है। मैंने कहा, अगर यह औरंगजेब की फोटो हो सकती है तो मैं क्या कर सकता हूं।'
'द कश्मीर फाइल्स' और 'केरला स्टोरी' पर ये बोले
असदुद्दीन ओवैसी ने भारत की तुलना जर्मनी से की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, कि 'हिटलर ने अपने समय में यहूदियों (Jews) के खिलाफ फिल्में बनाई थीं। अब हम 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) और 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) जैसी फिल्मों को रिलीज होते देख रहे हैं।'