×

विमान से न्यूजीलैंड गए दंपत्ति निकले कोरोना पॉजिटिव, फिर हुआ ये

एयर इंडिया की Repatriation Flight से कपल अपने देश पहुंचा था। न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. एशली ब्लूमफील्ड ने कहा कि कपल में पहले लक्षण नहीं था। लेकिन क्वारनटीन के दौरान उनकी रूटीन जांच की गई तो वे पॉजिटिव निकले।

SK Gautam
Published on: 20 Jun 2020 12:34 PM IST
विमान से न्यूजीलैंड गए दंपत्ति निकले कोरोना पॉजिटिव, फिर हुआ ये
X

नई दिल्ली: कोरोना के प्रकोप से आठ जून को न्यूजीलैंड को कोरोना मुक्त घोषित किया गया था। इसके वावजूद कोरोना वायरस संक्रमण के कुछ नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि भारत से अपने देश न्यूजीलैंड पहुंचे पति-पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने एयर इंडिया की AI1306 फ्लाइट में सफर किया था।

भारत से आने वाले पति और पत्नी कोरोना पॉजिटव

दरअसल, यह हैरान करने वाली बात है कि आठ जून को कोरोना फ्री घोषित किये गए न्यूजीलैंड में 16 जून को दो मामले सामने आए थे। इससे पहले दो ब्रिटिश महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। अब भारत से आने वाले पति और पत्नी कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। हालांकि, काफी कम उम्र होने की वजह से कपल के बच्चे का कोरोना टेस्ट नहीं हो पाया है। डर है कि साथ ट्रैवल करने की वजह से वह भी पॉजिटिव होगा।

क्वारनटीन के दौरान रूटीन जांच में निकले पॉजिटिव

एयर इंडिया की Repatriation Flight से कपल अपने देश पहुंचा था। न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. एशली ब्लूमफील्ड ने कहा कि कपल में पहले लक्षण नहीं था। लेकिन क्वारनटीन के दौरान उनकी रूटीन जांच की गई तो वे पॉजिटिव निकले।

ये भी देखें: भारत-चीन तनाव: गृह मंत्री अमित शाह का राहुल गांधी को जवाब, ये वीडियो किया शेयर

न्यूजीलैंड आने वाले हर व्यक्ति को क्वारनटीन में 14 दिन तक रहना होगा

न्यूजीलैंड आने वाले हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से क्वारनटीन में 14 दिन तक रहना होता है। क्वारनटीन के दौरान तीसरे और 12वें दिन उनका कोरोना टेस्ट किया जाता है, भले ही उनमें कोई लक्षण नहीं हों।

अन्य देशों से न्यूजीलैंड लौटने की वजह से नए केस

डॉ. एशली ब्लूमफील्ड ने कहा कि न्यूजीलैंड हमेशा से ऐसा मानता रहा है कि अन्य देशों से न्यूजीलैंड के नागरिकों के घर लौटने की वजह से नए केस आएंगे। उन्होंने कहा कि घर लौटने वाले न्यूजीलैंड के नागरिकों की संख्या बढ़ रही है। ब्लूमफील्ड ने यह भी कहा कि इसकी संभावना अधिक है कि उच्च संक्रमण दर वाले देश, जैसे कि भारत से काफी लोग वापस आ सकते हैं।

ये भी देखें: सड़क पर लाशों के ढेर: भीषण हादसे से दहला UP, 5 की मौत

SK Gautam

SK Gautam

Next Story