×

श्रीलंका: कोलंबो एयरपोर्ट के पास मिला जिंदा बम डिफ्यूज, अब तक 13 गिरफ्तार

श्रीलंका में गिरजाघरों और पांच-सितारा होटलों में रविवार को ईस्टर के मौके पर सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद अब कोलंबो एयरपोर्ट पर पाइप बम बरामद हुआ है। हालांकि, श्रीलंकाई एयरफोर्स ने इस बम को सुरक्षित तरीक से निष्क्रिय कर दिया है। 

Aditya Mishra
Published on: 22 April 2019 3:06 AM
श्रीलंका: कोलंबो एयरपोर्ट के पास मिला जिंदा बम डिफ्यूज, अब तक 13 गिरफ्तार
X

कोलंबो: श्रीलंका में गिरजाघरों और पांच-सितारा होटलों में रविवार को ईस्टर के मौके पर सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद अब कोलंबो एयरपोर्ट पर पाइप बम बरामद हुआ है। हालांकि, श्रीलंकाई एयरफोर्स ने इस बम को सुरक्षित तरीक से निष्क्रिय कर दिया है।

ईसाइयों के पवित्र पर्व ईस्टर के दिन चर्च और होटलों को निशाना बनाते हुए आठ बम धमाके कि‍ए गए। इन धमाकों में करीब 290 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 450 से ज्‍यादा लोग घायल हैं। अब तक 13 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सरकार ने कहा है कि ज़्यादातर धमाके आत्मघाती थे। मरने वालों में भारतीय और पाकिस्तानी समेत कुल 35 विदेशी नागरिक भी हैं। धमाके में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है. ये केरल की रहने वाली थी।

बता दें श्रीलंका के पुलिस चीफ ने दस दिन पहले ही देशभर में यह अलर्ट जारी किया था कि रविवार से पहले आत्मघाती हमलावर देश के प्रमुख चर्चों को निशाना बना सकते हैं। वहीं पुलिस ने 13 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 10 को सीआईडी के हवाले कर दिया गया है। राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना आतंकवादी धमाकों की जांच के लिए 24 घंटों के भीतर एक विशेष जांच समिति का गठन करेंगे।

ये भी पढ़ें...यरूशलम के कैथोलिकों ने श्रीलंका में हमले की निंदा की

33 में से 12 विदेशियों की पहचान हुई

नेशनल हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनिल जयसिंघे ने मारे गए 33 विदेशियों में से 12 की पहचान कर ली। इनमें 3 भारतीय, 2 चीनी समेत पोलैंड, डेनमार्क, जापान, पाकिस्तान, अमेरिका, मोरक्को और बांग्लादेश का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीनों मृतकों की पहचान लक्ष्मी, नारायण चंद्रशेखर और रमेश के तौर पर की।

पुलिस-डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल

धमाकों के मद्देनजर पुलिस अफसरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। छुट्टी पर चल रहे डॉक्टरों-नर्सों को भी ड्यूटी पर बुला लिया गया है। सोमवार और मंगलवार को सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

बौद्ध सिंहला और मुस्लिम समुदाय में हो चुका है टकराव

अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, माना जा रहा है कि पिछले कुछ समय में इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने देश में जड़ें जमाई हैं। पिछले साल श्रीलंका में बौद्ध सिंहला और मुस्लिम समुदाय के बीच टकराव की कुछ घटनाएं सामने आई थीं। मार्च 2018 में इसके चलते सरकार को इमरजेंसी तक लगानी पड़ी थी।

भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

+94777903082,+94112422788,+94112422789, +94112422789

प्रधानमंत्री मोदी ने की निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और पीएम रानिल विक्रमसिंघे से बात की। साथ ही ट्वीट कर घटना की कड़ी निंदा की। मोदी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है। भारत श्रीलंका के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने मृतकों और घायलों के परिवारों के साथ संवेदना जताई।

33 में से 12 विदेशियों की पहचान हुई

नेशनल हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनिल जयसिंघे ने मारे गए 33 विदेशियों में से 12 की पहचान कर ली। इनमें 3 भारतीय, 2 चीनी समेत पोलैंड, डेनमार्क, जापान, पाकिस्तान, अमेरिका, मोरक्को और बांग्लादेश का एक-एक व्यक्ति शामिल है। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीनों मृतकों की पहचान लक्ष्मी, नारायण चंद्रशेखर और रमेश के तौर पर की।

पुलिस-डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल

धमाकों के मद्देनजर पुलिस अफसरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। छुट्टी पर चल रहे डॉक्टरों-नर्सों को भी ड्यूटी पर बुला लिया गया है। सोमवार और मंगलवार को सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें....श्रीलंका ब्लास्ट: PM मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति-पीएम से की बात, दिया मदद का भरोसा

बौद्ध सिंहला और मुस्लिम समुदाय में हो चुका है टकराव

अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, माना जा रहा है कि पिछले कुछ समय में इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने देश में जड़ें जमाई हैं। पिछले साल श्रीलंका में बौद्ध सिंहला और मुस्लिम समुदाय के बीच टकराव की कुछ घटनाएं सामने आई थीं। मार्च 2018 में इसके चलते सरकार को इमरजेंसी तक लगानी पड़ी थी।

भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

+94777903082,+94112422788,+94112422789, +94112422789

प्रधानमंत्री मोदी ने की निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और पीएम रानिल विक्रमसिंघे से बात की। साथ ही ट्वीट कर घटना की कड़ी निंदा की। मोदी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है। भारत श्रीलंका के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने मृतकों और घायलों के परिवारों के साथ संवेदना जताई।



भारत हालात पर नजर रख रहा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके बताया कि हालात पर नजर रखी जा रही है। कोलंबो में स्थित भारतीय उच्चायुक्त के साथ लगातार संपर्क किया जा रहा है।



कई देशों ने जताई संवेदना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट किया, "चर्चों और होटलों पर हुए आतंकी हमले को लेकर मेरी संवेदनाएं। हम हर तरह की मदद को तैयार हैं।"

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमले को क्रूर और दोषपूर्ण बताया। पुतिन ने अपने श्रीलंकाई समकक्ष को टेलीग्राम कर अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ जंग में हमेशा सहयोग देने की बात कही।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा, "घटना का शिकार हुए लोगों के साथ मेरी सहानुभूति है। इसके खिलाफ हम सबको एकजुट होकर खड़े होना चाहिए ताकि कोई भी धार्मिक कार्य करते वक्त डर में न रहे।"

पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया, "ईस्टर के दिन श्रीलंका में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। श्रीलंका के भाइयों को मेरी संवेदनाएं। दुख की इस घड़ी में पाकिस्तान श्रीलंका के साथ खड़ा है।"

मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह ने कहा, "श्रीलंका में हमले की खबर से सदमे में हूं। दुख की इस घड़ी में हम श्रीलंका के लोगों के साथ हैं। आतंक के खिलाफ लड़ाई में उनका समर्थन करेंगे।"



ये भी पढ़ें...ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में हुए हमले को पोप ने बताया ‘क्रूर हिंसा’

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!