×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जम्मू-कश्मीर पर अमेरिका ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

ओर्टागस ने ये भी कहा कि भले ही यात्रा पूर्व निर्धारित हो मगर इसमें मौजूदा मुद्दों पर चर्चा होगी। ओर्टागस ने आगे यह भी बताया कि ‘‘वहां उप विदेश मंत्री जॉन जे सुलिवन भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे और भारत-अमेरिका फोरम को संबोधित करेंगे।’’

Manali Rastogi
Published on: 9 Aug 2019 3:16 PM IST
जम्मू-कश्मीर पर अमेरिका ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान
X

वाशिंगटन: जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 कमजोर करने के बाद यह पूरे विश्व भर के लिए मुद्दा बना हुआ है। वहीं, भारत के इस कदम से पाकिस्तान काफी बौखलाया हुआ है, जिसके बाद उसने तमाम देशों से इस मामले में उसकी मदद करने को कहा। मगर पाकिस्तान को निराशा हाथ लगी। वहीं, इस मामले पर अमेरिका ने अपना बयान जारी किया है।

यह भी पढ़ें: मर्द बनने के चक्कर में होती हैं ये 10 गलतियां, फिर बीवी देती है गालियां

दरअसल, पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका से भी मदद मांगी थी लेकिन अमेरिका ने उल्टा पाकिस्तान को ही आतंकवाद से लड़ने की हिदायत दे डाली। इसके बाद अमेरिका का शुक्रवार को एक और बयान आया है। अमेरिका का कहना है कि कश्मीर पर उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है।

भारत और पाकिस्तान से किया संयम बरतने का आह्वान

साथ ही, उसने भारत और पाकिस्तान से शांति और संयम बरतने का आह्वान किया। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस से संवाददाताओं ने यह पूछा कि क्या अमेरिका की कश्मीर पर नीति में कोई बदलाव आया है।

यह भी पढ़ें: संभोग से पहले महिलाओं के दिमाग में क्लिक करती हैं ये 5 बातें

अमेरिका की नीति यह रही है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय मुद्दा है और दोनों देशों को ही इस मुद्दे पर बातचीत की गति और गुंजाइश को लेकर फैसला करना है।

भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता का समर्थन

ओर्टागस ने एक और सवाल के जवाब में कहा, ‘‘अगर नीति में कोई बदलाव हुआ तो निश्चित तौर पर मैं यहां घोषणा करुंगी लेकिन ऐसा नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता का समर्थन करता है।

यह भी पढ़ें: मर्दों वाली बात! बस करो ये कम, 2 सेकंड में होगा पार्ट्नर का ‘मूड ऑन’

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने सभी पक्षों से शांति एवं संयम बरतने का आह्वान किया है। हम मुख्यत: शांति एवं स्थिरता चाहते हैं और हम जाहिर तौर पर कश्मीर तथा अन्य संबंधित मुद्दों पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे संवाद का समर्थन करते हैं।’’

ओर्टागस ने दी ये हिदायत

भारत ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को सोमवार को हटा दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित कर दिया। ओर्टागस ने कहा कि अमेरिका दोनों दक्षिण एशियाई देशों के साथ निकटता से काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी हेल्थ समिट 2019 के आयोजन में अतिथि के तौर पर पहुंचे मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

उन्होंने कहा, ‘‘अभी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (इमरान) खान यहां आए थे लेकिन सिर्फ कश्मीर की वजह से नहीं। यह निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण मुद्दा है और हम इस पर करीबी नजर रख रहे हैं। हमने कई मुद्दों पर भारत के साथ निकटता से काम किया और हमने पाकिस्तान के साथ भी निकटता से काम किया।’’

जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर है अमेरिका की नजर

कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघनों के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के आरोपों संबंधी एक सवाल के जवाब में ओर्टागस ने कहा, ‘‘हमने जो बात कही, मैं वास्तव में उससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती...।’’ प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका जम्मू-कश्मीर में स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें: रहस्यमय है प्रतापगढ़ का ऐतिहासिक अष्टभुजा धाम मंदिर

ओर्टागस ने पहले के बयानों को दोहराया कि भारत ने संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करने के बारे में अमेरिका से सलाह नहीं ली और उसे सूचित नहीं किया। इस बीच, दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के लिए कार्यवाहक विदेश मंत्री एलिस वेल्स के बाद अमेरिका के एक अन्य वरिष्ठ राजनयिक भारत जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस ने उतारे कपड़े! अपने 33 हफ्तों का सुनाया हाल, इंटरनेट पर बनी सनसनी गर्ल

ओर्टागस ने ये भी कहा कि भले ही यात्रा पूर्व निर्धारित हो मगर इसमें मौजूदा मुद्दों पर चर्चा होगी। ओर्टागस ने आगे यह भी बताया कि ‘‘वहां उप विदेश मंत्री जॉन जे सुलिवन भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे और भारत-अमेरिका फोरम को संबोधित करेंगे।’’



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story