TRENDING TAGS :
धमाके में उड़े शहर: सैनिकों के काफिले पर भयानक हमला, हर तरफ धुंआ ही धुंआ
उत्तरी माली में भीषण हमला हुआ है। यहां के कीडाल, गाओ और मेनाका शहरों में मौजूद सैन्य शिविरों में सोमवार को जबरदस्त हमले किए गए। इस बारे में स्थानीय निवासियों के साथ संयुक्त राष्ट्र के एक आला अधिकारी ने ये जानकारी दी है।
बामाको (माली)। बामाको में उत्तरी माली में भीषण हमला हुआ है। यहां के कीडाल, गाओ और मेनाका शहरों में मौजूद सैन्य शिविरों में सोमवार को जबरदस्त हमले किए गए। इस बारे में स्थानीय निवासियों के साथ संयुक्त राष्ट्र के एक आला अधिकारी ने ये जानकारी दी है।बताया जा रहा है कि इन सैन्य शिविरों में कई देशों के सैनिक रह रहे हैं। फिलहाल अभी तक इन हमलों की किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालाकिं हमलों के तौर तरीकों से इनके पीछे जेहादी संगठन अलकायदा के होने की आशंका जतायी जा रही है।
ये भी पढ़ें... नक्सलियों का जवानों पर बड़ा हमला: असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, कई जवान घायल
हमलों की पुष्टि
ऐसे में कीडाल के निवासी सुलेमान मोहम्मद अली ने कहा कि उसने सैन्य शिविर की तरफ से दस से अधिक धमाकों की आवाज सुनी। इस शिविर में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक और ऑपरेशन बारखाने से जुड़े फ्रांसीसी सैनिक रह रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने तीनों शहरों पर हुए हमलों की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें...पल्सर से हमलावरों ने चलती गाड़ी के ड्राइवर की गोली मारकर की हत्या, पीछे थी पुलिस
फोटो-सोशल मीडिया
रॉकेट से हमले
आगे उन्होंने कहा कि सोमवार को कीडाल स्थित सैन्य शिविरों पर रॉकेट से हमले किये गए तथा गाओ और मेनाका में भी इसी प्रकार के हमले हुए। उन्होंने नाम उजागर न करने की शर्त पर यह जानकारी दी।
फिलहाल इससे अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। ऐसे में किसी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन इन हमलो के तरीकों को लेकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसके पीछे जिहादी संगठन अलकायदा का हाथ हो सकता है।
ये भी पढ़ें...आतंकियों ने किया भयानक हमला: सुरक्षाकर्मियों समेत 9 लोगों की मौत, बदला लेगी सेना
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।