×

जवानों पर गोलियां चलीं! अभी-अभी एक की मौत, एक घायल

वैसे तो भारत और बांग्लादेश के बीच कभी कोई विवाद नहीं हुआ और न ही कभी इस तरह से गोलियां चलीं। ऐसे में आज हुई इस हरकत से हर कोई हैरान और विचलित है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो हालात और न बिगड़ें, यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है।

Manali Rastogi
Published on: 25 Aug 2023 2:23 PM GMT
जवानों पर गोलियां चलीं! अभी-अभी एक की मौत, एक घायल
X
जवानों पर गोलियां चलीं! अभी-अभी एक की मौत, एक घायल

नई दिल्ली: बांग्लादेश के जवानों ने आज भारत-बांग्लादेश सीमा पर एके-47 राइफल से बीएसएफ जवानों पर गोलियां चला दी। इसी वजह से एक बीएसएफ जवान शहीद हो गया है, जबकि एक घायल है। बताया जा रहा है कि मुर्शिदाबाद जिले में काकमारिछर बॉर्डर पोस्ट पर गुरुवार सुबह करीब नौ बजे इस घटना को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार अब इस सरकारी कंपनी को बेचेगी! जानिए पूरा मामला

यह अप्रत्याशित हरकत बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की ओर से की गई। इस घटना की वजह से अब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। वहीं, इस मामले को लेकर अपने समकक्ष मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम से बीएसएफ प्रमुख वी.के. जौहरी ने हॉटलाइन पर बात की। जानकारी के अनुसार, मामले की पूरी जांच का भरोसा बीजीबी के महानिदेशक ने जताया है।

इस वजह से हुआ विवाद

बीजीबी जवानों से बीएसएफ के जवान नाव पर सवार होकर बात करने के लिए पदमा नदी में गए थे। बड़ी मुश्किल से बात शुरू हुई ही थी कि बांग्लादेशी सिपाहियों ने उन तीन मछुआरों को पकड़ लिया, जिन्हें बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा में मछली पकड़ने की अनुमति दी थी।

यह भी पढ़ें: SSP ने आतंकी हलचल की सूचना को गलत बताया, जांच में नहीं आई ऐसी कोई बात

बीजीबी की टीम ने दो मछुआरों को यह कहते हुए भेज दिया कि वे बीएसएफ को बताएं कि एक मछुआरा उनकी गिरफ्त में है। ऐसे में इस मामले को सुलझाने के लिए 117वीं बटालियन के बीएसएफ पोस्ट कमांडर सब इंस्पेक्टर छह जवानों की टीम के साथ पहुंचे थे। मगर इसके बाद गोलियां चलीं।

यह भी पढ़ें: यहां खूनी हिंसा: इससे भड़के लोग, 46 पुलिस अधिकारियों सहित 80 लोग घायल

वैसे तो भारत और बांग्लादेश के बीच कभी कोई विवाद नहीं हुआ और न ही कभी इस तरह से गोलियां चलीं। ऐसे में आज हुई इस हरकत से हर कोई हैरान और विचलित है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो हालात और न बिगड़ें, यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story