×

ओबामा को अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड से क्यों है इतनी चिढ़, जानकर हो जाएंगे लोटपोट

मलिया ओबामा और रोरी फर्कुहर्सन की मुलाकात 2017 में हार्वर्ड में पढ़ाई के दौरान हुई थी। फिर दोनों के बीच वहीं पर अच्छी दोस्ती हो गई थी। पढ़ाई खत्म होने के बाद भी उनके बीच अच्छी दोस्ती आज भी है।

Newstrack
Published on: 19 Dec 2020 3:01 PM IST
ओबामा को अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड से क्यों है इतनी चिढ़, जानकर हो जाएंगे लोटपोट
X
ओबामा ने बताया कि रोरी का डायट उनकी बेटियों से काफी अधिक था। उसे खाते देखना मेरे लिए अजीब सा लग रहा था। उसके खाने पीने की वजह से मेरे घर ग्रॉसरी बिल 30 फीसदी बढ़ गया।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड को लेकर एक बड़ा ही चौकाने वाला खुलासा किया है। ओबामा ने बताया कि कोरोना महामारी में क्वारनटीन के दौरान उनकी बेटी का बॉयफ्रेंड, उनके घर पर ठहरा था।

उन्होंने बताया है कि उसकी डाइट अच्छी खासी है। उसके खाने पीने की वजह से ओबामा के घर ग्रॉसरी का बिल 30 फीसदी तक बढ़ गया था। एक शो के दौरान ओबामा ने ये तमाम बातें कही।

बराक ओबामा ने The Bill Simmons Podcast शो में बताया कि कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों में बेटी मलिया का बॉयफ्रेंड हमारे परिवार के साथ ही क्वारनटीन हुआ था।

…वायरस की फौज बाहर आने को तैयार, सामने है बड़ा खतरा, जानें बचने के उपाय

barak obama daughter ओबामा को अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड से क्यों है इतनी चिढ़, जानकर हो जाएंगे लोटपोट (फोटो:सोशल मीडिया)

मलिया ओबामा की बड़ी बेटी हैं

यहां पर बता दें कि मलिया ओबामा की बड़ी बेटी हैं और उनकी उम्र 22 साल है। उनके बॉयफ्रेंड का नाम रोरी फर्कुहर्सन है।

ओबामा ने मलिया के बॉयफ्रेंड रोरी के बारे में कहा- 'वीजा को लेकर कई चीजें थीं। उसका जॉब था। इसलिए हमने उसे अपने साथ रहने दिया। मैं उसे पसंद करना नहीं चाहता था, लेकिन वह अच्छा बच्चा है।'

ओबामा ने बताया कि रोरी का डायट उनकी बेटियों से काफी अधिक था। उसे खाते देखना मेरे लिए अजीब सा लग रहा था। उसके खाने पीने की वजह से मेरे घर ग्रॉसरी बिल 30 फीसदी बढ़ गया।

भयानक आतंकी हमला: 15 लोगों की तड़प-तड़प कर मौत, मातम में बदला सोमालिया

barak obama daughter ओबामा को अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड से क्यों है इतनी चिढ़, जानकर हो जाएंगे लोटपोट (फोटो:सोशल मीडिया)

हार्वर्ड में पढ़ाई के दौरान दोनों की हुई थी मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मलिया ओबामा और रोरी फर्कुहर्सन की मुलाकात 2017 में हार्वर्ड में पढ़ाई के दौरान हुई थी। फिर दोनों के बीच वहीं पर अच्छी दोस्ती हो गई थी। पढ़ाई खत्म होने के बाद भी उनके बीच अच्छी दोस्ती आज भी है।

ओबामा के मुताबिक क्वारनटीन के दौरान बेटियां मलिया, साशा और रोरी के साथ उन्होंने अच्छा वक्त गुजारा। ओबामा ने उन्हें कार्ड गेम्स खेलना भी सिखाया था। सभी ने मिलकर खूब एन्जॉय किया था।

लाल टीशर्ट में महिला सांसद: चीन की खोली पोल, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें



Newstrack

Newstrack

Next Story