×

कोरोना वैक्सीन ने बदला कनाडा का रुख, किसान आंदोलन पर मारी पलटी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव का कहना है कि कनाडा के प्रधानमंत्री ने किसान आंदोलन को लेकर भारत सरकार की ओर से किए जा रहे हैं बातचीत के प्रयासों की सराहना की है।

Dharmendra kumar
Published on: 13 Feb 2021 11:08 AM IST
कोरोना वैक्सीन ने बदला कनाडा का रुख, किसान आंदोलन पर मारी पलटी
X
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किसान आंदोलन को खत्म कराने के लिए भारत सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है।

अंशुमान तिवारी

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले कनाडा ने पलटी मार ली है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किसान आंदोलन को खत्म कराने के लिए भारत सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है। माना जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन ने ट्रूडो का सुर बदलने में बड़ी भूमिका अदा की है।

ट्रूडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कनाडा को वैक्सीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिया था। पीएम मोदी के इस आश्वासन के बाद ट्रूडो के सुर बदल गए हैं।

भारत के प्रयासों की सराहना

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव का कहना है कि कनाडा के प्रधानमंत्री ने किसान आंदोलन को लेकर भारत सरकार की ओर से किए जा रहे हैं बातचीत के प्रयासों की सराहना की है। ट्रूडो ने पीएम मोदी से फोन पर हुई बातचीत में कहा कि किसानों की दिक्कतें और चिंताएं दूर करने के लिए भारत सरकार ने बातचीत का रास्ता अपनाकर लोकतंत्र के मुताबिक ही कदम उठाया है। उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी सरकार कनाडा में मौजूद भारत के राजनयिकों और उनसे जुड़े परिसरों की सुरक्षा के लिए भी कदम उठाएगी।

Anurag Srivastava

वैक्सीन कूटनीति की बड़ी भूमिका

जानकारों का कहना है कि ट्रूडो के सुर बदलने के पीछे वैक्सीन कूटनीति ने बड़ी भूमिका निभाई है। पीएम मोदी से फोन पर हुई बातचीत में ट्रूडो ने कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने की अपील की थी जिस पर पीएम मोदी ने कनाडा को जरूरी मदद दिए जाने का आश्वासन दिया था। पीएम मोदी से हुई इस बातचीत के बाद उनके सुर बदल गए हैं।

ये भी पढ़ें...जोरदार धमाके से सहमा देश, सेकेंडों में ढह गई इमारत, मंजर काफी खौफनाक

पहले किया था किसान आंदोलन का समर्थन

दिसंबर महीने की शुरुआत में कनाडा के प्रधानमंत्री ने किसान आंदोलन का समर्थन किया था और इसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई थी। भारत सरकार की ओर से कनाडा के पीएम के बयान के बाद कड़ी आपत्ति जताई गई थी और कनाडा के राजनयिक को भी तलब किया गया था।

भारत ने जताई थी कड़ी आपत्ति

भारत सरकार ने कनाडा के उच्चायुक्त को स्पष्ट कर दिया था कि किसान आंदोलन को लेकर पीएम जस्टिन ट्रूडो और उनके कैबिनेट मंत्रियों की टिप्पणियां कतई स्वीकार नहीं की जा सकतीं। भारत ने से आंतरिक मामलों में दखल भी बताया था।

ये भी पढ़ें...बीवी से डरते थे राष्ट्रपति: शक्तिशाली देश की संभाली सत्ता, नहीं संभाल सके परिवार

ब्रिटेन ने भी बताया घरेलू मामला

कनाडा के अलावा ब्रिटेन ने भी कृषि कानूनों को भारत का आंतरिक मामला बताते हुए इससे पल्ला झाड़ लिया है। ब्रिटेन की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस के नेता जैकब रेस मांग ने स्पष्ट किया है कि कृषि सुधारों से जुड़ा मामला भारत का घरेलू नीतिगत मुद्दा है।

विपक्षी लेबर पार्टी के सांसदों ने इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग की थी। विपक्ष की मांग का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ब्रिटेन दुनिया भर में मानवाधिकारों के मुद्दों पर गंभीर रुख अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है मगर जहां तक कृषि सुधारों का मुद्दा है तो यह भारत का आंतरिक और घरेलू मामला है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में गौरवशाली लोकतंत्र है और ब्रिटेन के उसके साथ मजबूत रिश्ते रहे हैं।

Canada Prime Minister

ये भी पढ़ें...बौखलाया पाकिस्तान: अमेरिका ने कश्मीर पर दिया ऐसा बयान, पागल हुए इमरान

भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत

कनाडा और ब्रिटेन के रुख में आए इस बदलाव को भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है। इससे पहले कनाडा और ब्रिटेन से उठी आवाजों के आधार पर मोदी सरकार की घेरेबंदी की गई थी और कृषि कानूनों को वापस लेकर किसानों का आंदोलन खत्म कराने की मांग की गई थी मगर अब ब्रिटेन और कनाडा दोनों के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story