×

लड़कियों की तस्करी करने वाला फैशन डिजाइनर, अब हुआ गिरफ्तार

कनाडा से एक ऐसा मामला उजागर हुआ है जहा एक 79 साल का फैशन डिजाइनर मुगल पीटर जे. नायगार्ड कई सालों से लड़कियों को फैशन इंडस्ट्री में एंट्री दिलाने का झांसा दिलाकर उनके साथ यौन शोषण और रेप कर रहा था। यही नहीं उसपर सेक्स ट्रैफिकिंग के भी गंभीर आरोप हैं।

Monika
Published on: 16 Dec 2020 1:25 PM GMT
लड़कियों की तस्करी करने वाला फैशन डिजाइनर, अब हुआ गिरफ्तार
X
कनाडा का फैशन डिजाइनर करता था कम उम्र की लड़कियों की तस्करी, अब हुआ गिरफ्तार

कनाडा से एक ऐसा मामला उजागर हुआ है जहा एक 79 साल का फैशन डिजाइनर मुगल पीटर जे. नायगार्ड कई सालों से लड़कियों को फैशन इंडस्ट्री में एंट्री दिलाने का झांसा दिलाकर उनके साथ यौन शोषण और रेप कर रहा था। यही नहीं उसपर सेक्स ट्रैफिकिंग के भी गंभीर आरोप हैं।

पैसों का लालच देकर कराता था गलत काम

इस मामले में अभियोक्ता का कहना था कि पीटर ने नायगार्ड ग्रुप के प्रभाव और संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए कई महिलाओं और टीनेजर्स को शिकार बनाया है। अभियोक्ता ने आगे बताया कि वह महिलाओं को कैश, मॉडलिंग और एक शानदार लाइफस्टाइल का सपना दिखा कर उनके साथ यौन शोषण किया करता था। साथ ही इन लड़कियों को अपने दोस्तों और बिजनेस एसोसिएट्स के लिए भी भेजता था। पीटर के चंगुल में यह लड़कियां ज्यादा फंसती थी जो आर्थिक रूप से ठीक नहीं थी।

पार्टियों में लड़कियों के साथ ज़बरदस्ती

आपको बता दें, कि पीटर लॉस एजेंलेस और बाहामास ने ऐसी पार्टियां कराया करता था जिसके बारे में आपने सोचा भी नही होगा, लेकिन उनकी पार्टियों में वह सभी सुविधाएं होती थीं। जैसे स्पा सर्विस, ड्रिंक्स, ड्रग्स और खाने का स्पेशल इंतजाम शामिल है। इन पार्टियों में लड़कियों के साथ ज़बरदस्ती यौन शोषण किया जाता था। जिसमें उनसे दोस्त और एसोसिट्स शामिल होते थे।

50 साल पहले शुरू हुई थी कंपनी

बता दें, कि पीटर ने अपनी कंपनी की शुरुआत 50 साल पहले कनाडा में की थी। इस कंपनी का नाम नायगार्ड इंटरनेशनल था। यह एक स्पोर्ट्स मैनुफेक्चरेर कंपनी थी। जिसके नॉर्थ अमेरिका में अब 170 स्टोर्स खुल चुके हैं. इसी साल फरवरी में उनके लॉस एजेंलेस वाले घर और न्यूयॉर्क में स्थित कॉरपोरेट हेडक्वार्टर पर रेड मरी गई थी। जिसके बाद पीटर ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी हत्यारा याहया: 30 लाख लोगों का किया नरसंहार, अब उठी ये मांग

दर्ज हुआ FIR

जिसके बाद ही उनपर 10 महिलाओं ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। इन सभी ने पीटर पर आरोप लगाया था कि वह कैश और मॉडलिंग के प्रलोभन के के बाद उन्होंने कई टीनेजर्स और लड़कियों के साथ रेप किया है। लेकिन पीटर ने अपने उपर लगे सारे आरोपों को नकार दिया है। मंगलवार को वह कनाडा के विनिपेग शहर के एक कोर्ट में पेश हुए थे जिसके बाद उन्हें कस्टडी में ही रहने का ऑर्डर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 67 लाख उड़ाए 6 साल के नन्हे बच्चे ने, इतनी बड़ी चोरी को ऐसे दिया अंजाम

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story