×

अब ताइवान ने चीन पर तरेरीं आंखें: चीनी नियम कायदे स्वीकार न करने का एलान

ताइवान की राष्ट्रपति साईं इंग वेन ने साफ तौर पर कहा है कि चीन को यह समझ लेना चाहिए कि लोकतांत्रिक ताइवान किसी भी सूरत में चीनी नियम कायदे को स्वीकार नहीं करेगा।

Dharmendra kumar
Published on: 21 May 2020 12:04 PM IST
अब ताइवान ने चीन पर तरेरीं आंखें: चीनी नियम कायदे स्वीकार न करने का एलान
X

ताइपेई: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया के निशाने पर आए चीन के खिलाफ अब ताइवान ने भी आंखें तरेरी हैं। ताइवान की राष्ट्रपति साईं इंग वेन ने साफ तौर पर कहा है कि चीन को यह समझ लेना चाहिए कि लोकतांत्रिक ताइवान किसी भी सूरत में चीनी नियम कायदे को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि चीन को अपने रवैये में बदलाव लाना होगा और ताइवान की संप्रभुता को भी स्वीकार करते हुए शांति से जीने का तरीका खोजना होगा। उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ समानता के आधार पर बातचीत की पेशकश की। दूसरी ओर चीन ने कहा है कि वह ताइवान की स्वतंत्रता को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

बातचीत होगी मगर इस शर्त के साथ

वेन ने बुधवार को दोबारा राष्ट्रपति पद की कमान संभालते हुए कहा कि वह चीन के साथ बातचीत कर सकती हैं मगर चीन को भी समझना होगा कि एक देश और दो सिस्टम के मुद्दे पर बातचीत नहीं होगी। वेन ने रिकॉर्ड रेटिंग के साथ अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की है। उनके पहले कार्यकाल के दौरान चीन के साथ ताइवान का तनाव बढ़ा है और इसी के मद्देनजर वेन ने कहा कि वह वास्तविक स्थिति के आधार पर चीनी राष्ट्रपति के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें...न्यू इंडिया के शिल्पकार थे राजीव गांधी, देश को आगे ले जाने के लिए उठाए थे ये कदम

पहले कार्यकाल में भी थी तनातनी

वेन के पहले कार्यकाल के दौरान भी चीन और ताइवान के बीच काफी तनातनी रही थी और चीन ने ताइवान के साथ अपने सारे रिश्ते तोड़ दिए थे। चीन और ताइवान के बीच विवाद का एक बड़ा कारण यह है कि चीन हमेशा से ताइवान को अपना अभिन्न हिस्सा बताता रहा है जबकि ताइवान खुद को अलग देश बताता है। यह विवाद 1949 में माओत्से तुंग के समय से ही चल रहा है।

चीन के दावे को किया खारिज

वेन का का कहना है कि वे चीन के संप्रभुता के दावे को पूरी तरह खारिज करती हैं। चीन को अपने रुख में बदलाव लाना चाहिए और अगर वह ऐसा नहीं करता है तो वह ताइवान के साथ अपने रिश्ते को बिगाड़ने की जमीन तैयार कर रहा है।

यह भी पढ़ें...अम्फान से बंगाल में चारों तरफ तबाही का मंजर, कोलकाता एयरपोर्ट का हुआ ऐसा हाल

जिम्मेदारी से फैसला ले चीन का नेतृत्व

वेन ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि चीन का नेतृत्व जिम्मेदारी से फैसले लेगा और साथ मिलकर दोनों देशों के संबंधों के दीर्घकालीन विकास को बढ़ाने की दिशा में काम करेगा। उन्होंने चीन और ताइवान के बीच संबंधों में शांति और समानता लाने का आह्वान किया। उन्होंने हांगकांग की तरह एक देश और दो प्रणालियों पर अपना विरोध भी दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें...भयावह आवाजों से दहला शहर: घरों से बाहर निकले डरे-सहमें लोग, मची भगदड़

ताकतवर नेता के रूप में उभरीं वेन

इस बीच वेन ताइवान की एक ताकतवर नेता के रूप में उभरी हैं। ऐसे समय में जब दुनिया के तमाम ताकतवर देश कोरोना के सामने असहाय खड़े हैं, वेन ने अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए ताइवान में कोरोना वायरस की रफ्तार नहीं बढ़ने दी। दुनिया भर में कोरोना के संक्रमण के लिए चीन को गुनहगार बताया जा रहा है मगर वेन ने कोरोना वायरस की शुरुआत के समय से ही एहतियाती कदम उठाते हुए कोरोना के खिलाफ जंग में विजय हासिल की है। ऐसे समय में जब दुनिया के तमाम देश कोरोना के खिलाफ रणनीति बनाने में जुटे हुए थे तब वेन ने व्यापक स्तर पर टेस्टिंग और आइसोलेशन की नीति अपनाकर ताइवान को इस संकट से मुक्त कर दिया।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story