TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

LAC तनाव भूला चीन! भारत से दोस्ती बढ़ाने में जुटा, अब कर रहा ये काम

चीन और भारत के बीच चल रहे विवाद के बाद पूर्वी लद्दाख में डिसइंगेजमेंट को लेकर सहमति बनी थी जिसके बाद अब भारत के साथ चीन का रुख बदल गया है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को कहां चीन और भारत दोनों को एक दूसरे को गिराना बंद कर देना चाहिए।

Monika
Published on: 8 March 2021 9:02 AM IST
LAC तनाव भूला चीन! भारत से दोस्ती बढ़ाने में जुटा, अब कर रहा ये काम
X
चीनी विदेश मंत्री का बयान, बोले दोनों देश हैं मित्र

बीजिंग: चीन और भारत के बीच चल रहे विवाद के बाद पूर्वी लद्दाख में डिसइंगेजमेंट को लेकर सहमति बनी थी जिसके बाद अब भारत के साथ चीन का रुख बदल गया है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को कहां चीन और भारत दोनों को एक दूसरे को गिराना बंद कर देना चाहिए। भारत और चीन दोनों को एक दूसरे के प्रति शक के भाव को कम करते हुए द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए।

एक दूसरे पर संदेह करना छोड़ देना चाहिए

चीन के विदेश मंत्री चीन और भारत के बीच सम्बन्ध के बीच सीमा विवाद को पूरी तरह तरह से जिम्मेदार नहीं होने का जिक्र किया और कहां कि दोनों देश मित्र व साझेदार हैं, लेकिन उन्हें एक दूसरे पर संदेह करना छोड़ देना चाहिए। भारत-चीन रिश्तों पर अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सवालों का उत्तर देते हुए और किसी प्रकार लद्दाख में पिछले एक साल पुराना मसला सुलझाया गया, इस बारे में बात करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देशों द्वारा विवादों को सुलझा लिया जाना और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना बेहद महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें : तबाह होगी धरती: वैज्ञानिकों ने किया ऐसा दावा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

कमांडर लेवल की मीटिंग के बाद आया बयान

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने आगे कहा कि सीमा विवाद ऐसी चीज है जो इतिहास से छूट गई, लेकिन ये भारत और चीनी के रिश्तों की पूरी कहानी नहीं है। विदेश मंत्री वांग यी का ये बयान उस वक़्त सामने आया जब कमांडर लेवल की मीटिंग होने के बाद दोनों ही देश पूर्वी लद्दाख से अपने सैनिक हटाने के लिए राजी हो गए थे। पिछले साल अप्रैल 2020 से पहले की स्थिति जैसे लौटने कि प्रक्रिया को दोनों देशों के रिश्तों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें : मिला सोने का पहाड़: देख यहां मच गई ऐसी भगदड़, एक के ऊपर एक टूटे लोग

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story