×

चीनी युवा मास्टरबेशन के शिकार, इसलिए सेना से हो जाते हैं दूर

सेना में भर्ती को लेकर चीन की सरकार काफी चिंतित है। यहां तक कि एक के बाद एक काफी सारे युवाओं के भर्ती के दौरान फिजिकल टेस्ट पास न कर पाने पर PLA Daily को सोशल मीडिया पर वे वजहें डालनी पड़ीं, जिनके कारण युवा टेस्ट पास नहीं कर पा रहे हैं।

SK Gautam
Published on: 27 Jun 2020 12:07 PM GMT
चीनी युवा मास्टरबेशन के शिकार, इसलिए सेना से हो जाते हैं दूर
X

नई दिल्ली: भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद चीन इस दौरान अपना सैनिक बेस और मजबूत करने में जुटा हुआ है। वैसे जिस चीन को अपने सैनिक बल पर इतना भरोसा है, उसे खड़ा करने में चीन को भारी मशक्कत करनी पड़ती है। देश के जवान सेना में आना तो चाहते हैं लेकिन अपनी फिजिकल फिटनेस की वजह से मार खा जाते हैं। इसका खुलासा चीनी के समाचार पात्र में हुआ है जिसके मुताबिक मोटापे की वजह से ज्यादातर युवा सेना से छंट बहार हो जाते हैं। सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ कि जरूरत से ज्यादा हस्तमैथुन भी उन्हें अनफिट बना देता है।

चीनी युवा जंक फूड पसंद करते हैं

चीन की अर्थव्यवस्था मजबूत होते जाने के कारण वहां लोगों का लिविंग स्टैंडर्ड भी ऊंचा हो रहा है लेकिन इसका गलत असर उनकी डायट पर दिख रहा है। ज्यादातर चीनी युवा जंक फूड पसंद करते हैं। यही वजह है कि नब्बे के दशक के बाद उनमें मोटापा तेजी से बढ़ा। वैज्ञानिक जर्नल द लैंसेट में इस बारे में रिपोर्ट आ चुकी है। साल 2016 की इस रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा ओवरवेट लोग चीन में हैं। इनमें 42 मिलियन से ज्यादा आबादी युवा पुरुषों की है।

ये भी देखें: योगी का नया कदमः गांव से लेकर वार्ड तक अब होगी घर घर स्क्रीनिंग

तीन चौथाई से भी ज्यादा चीनी फिजिकल टेस्ट में मार खा रहे

सेना में भर्ती के दौरान पीपल्स लिबरेशन आर्मी को यही दिक्कत दिखाई दे रही है। वहां सेना में अपना जोश-खरोश दिखाने के लिए भर्ती होने जो युवा आ रहे हैं, वे मोटापाग्रस्त हैं। इस बारे में एससीएमपी को दिए एक इंटररव्यू में Jingzhou के मिलिट्री कमांडर ने कहा कि सैनिक भर्ती के लिए आ रहे युवाओं का स्वास्थ्य ठीक नहीं। चूंकि सैनिकों की संख्या बढ़ानी है, इसके लिए हम अपने स्टैंडर्ड कम नहीं कर सकते। यही वजह है कि तीन चौथाई से भी ज्यादा लोग फिजिकल टेस्ट में मार खा रहे हैं। स्टेट मीडिया के मुताबिक हालात इतने खराब हैं कि साल 2017 में भर्ती परीक्षा के दौरान 56.9 प्रतिशत लोगों को सिर्फ फिजिकल टेस्ट में फेल कर दिया गया।

चीन की सरकार काफी चिंतित, 10 कारण गिनाए गए

सेना में भर्ती को लेकर चीन की सरकार काफी चिंतित है। यहां तक कि एक के बाद एक काफी सारे युवाओं के भर्ती के दौरान फिजिकल टेस्ट पास न कर पाने पर PLA Daily को सोशल मीडिया पर वे वजहें डालनी पड़ीं, जिनके कारण युवा टेस्ट पास नहीं कर पा रहे हैं। इसमें 10 कारण गिनाए गए, जिनमें मोटापा, बहुत ज्यादा वीडियो गेम खेलने के कारण आंखें कमजोर होना और बहुत ज्यादा हस्तमैथुन करना है।

ये भी देखें: कोरोना का प्रकोप: बुरी तरह फैला रहा अपना जाल, लोगों की हालत खराब

मास्टरबेशन के कारण टेस्टिकुलर वेन्स सूज जाती हैं

हस्थमैथुन का सेना की भर्ती परीक्षा से क्या ताल्लुक है? इसपर खुद आर्मी के न्यूजपेपर ने कहा कि भर्ती परीक्षा के लिए आए 8 प्रतिशत से ज्यादा युवाओं की टेस्टिकुलर वेन्स ( testicular veins) सूजी हुई थीं। ये बहुत ज्यादा मास्टरबेशन के कारण होता है। साथ ही लंबे-लंबे समय के लिए कुर्सी पर बैठे रहने से इन नसों में सूजन आ जाती है। इससे ऐसे तो दर्द जैसी कोई समस्या नहीं होती है लेकिन नपुंसकता बढ़ जाती है। ऐसे में सेना में भर्ती जवान मनोवैज्ञानिक या कई दूसरी तरह की समस्याओं से घिर सकता है इसलिए भी बहुत ज्यादा बढ़ी हुई testicular veins वाले चीनी युवा भर्ती परीक्षा में फेल हो रहे हैं।

सेना में भर्ती होने के लिए पुरुष या स्त्री के रिप्रोडक्टिव ऑर्गन सही होने चाहिए

वैसे सेना में भर्ती के लिए ऐसा नियम सिर्फ चीन नहीं, बल्कि दुनिया के सभी देशों में है। अगर भर्ती के वक्त किसी पुरुष या स्त्री के रिप्रोडक्टिव ऑर्गन सही अवस्था में नहीं हों तो वो सेना में भर्ती नहीं पा सकता। टेस्टिकल्स की नसें सूजी होने को मेडिकल साइंस में Left varicocele कहा गया है। ये होना भी मिलिट्री में किसी को अनफिट बताता है।

ये भी देखें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में नाजुक मोड़ पर ट्रंप और बाइडेन

टेस्टिकल्स की नसें सूजी होने के कारण मिलिट्री में हो जाते हैं

वैसे सेना में भर्ती के लिए ऐसा नियम सिर्फ चीन नहीं, बल्कि दुनिया के सभी देशों में है। अगर भर्ती के वक्त किसी पुरुष या स्त्री के रिप्रोडक्टिव ऑर्गन सही अवस्था में नहीं हों तो वो सेना में भर्ती नहीं पा सकता। टेस्टिकल्स की नसें सूजी होने को मेडिकल साइंस में Left varicocele कहा गया है। ये होना भी मिलिट्री में किसी को अनफिट बताता है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story