×

क्राइस्टचर्च मस्जिद हमला: हमलावर ने वकील को हटाया, खुद करेगा जिरह

टैरेंट ने इस घिनौने अपराध का लाइव वीडियो भी बनाया था, जो 17 मिनट का था। इस फेसबुक लाइव वीडियो को फेसबुक ने तो हटा दिया लेकिन तब तक इस वीडियो को लोग डाउनलोड कर चुके थे और यह कई एप्स और वेबसाइट पर भी पहुंच गया था।

Shivakant Shukla
Published on: 18 March 2019 11:31 AM IST
क्राइस्टचर्च मस्जिद हमला: हमलावर ने वकील को हटाया, खुद करेगा जिरह
X

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड में 15 फरवरी को हुए क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद और शहर के बाहरी हिस्से में लिनवुड मस्जिद पर हुए गोलीबारी में करीब 50 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि नौ भारतीय या भारतीय मूल के व्यक्तियों के भी मारे जानी की सूचना मिली है। न्यूजीलैंड के पुलिस कमीश्नर माइक बुश का कहना है कि " हमले को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है"

पुलिस ने दोनों मस्जिदों के नज़दीक से हथियार बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि उन्हें हमलावर की कार में दो विस्फोटक भी मिले थे जिन्हें सेना ने निष्क्रिय किया। हत्या के आरोप में 28 साल के ब्रेन्टन टैरन्ट को शनिवार को क्राइस्टचर्च की एक अदालत में पेश किया गया। साथ ही पास के इलाकों से तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनमें एक महिला भी शामिल है। इनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें— आखिर वजह क्या है? स्वरा भास्कर क्यों नहीं करना चाहती फिल्म-निर्देशन!

पुलिस कमीश्नर माइक बुश का कहना है कि हो सकता है कि इन तीन लोगों की हमले में कोई भागीदारी न हो, लेकिन फिलहाल इसके बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमले के आरोपी ब्रेन्टन टैरन्ट ने वकील को हटा दिया है। हमलावर का कहना है कि वह कोर्ट में खुद जिरह करेगा। हालांकि 5 अप्रैल को होने वाली अगली सुनवाई तक उसे हिरासत में रखा जाएगा। टैरेंट के मामले की सुनवाई एक मिनट से भी कम समय में पूरी हो गई।

न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक क्राइस्टचर्च जिला अदालत में टैरेंट का नेतृत्व करने वाले वकील रिचर्ड पीटर्स ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की। उनका कहना है कि टैरेंट बिलकुल स्पष्ट दिखाई दिया और वह मानसिक रूप से भी ठीक है।

ये भी पढ़ें— प्रयागराज से प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा शुरू, हनुमान मंदिर और संगम तट पर की पूजा-अर्चना

न्यूजीलैंड में हाई अलर्ट

टैरेंट द्वारा अल नूर और लिनवुड मस्जिद पर किए गए हमले के बाद से न्यूजीलैंड में हाई अलर्ट है। यहां पर पुलिस तबातोड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस ने हमलावर के घर पर भी रेड मारी और अहम सबूत एकत्र किए हैं। इस घर में टेरेंट की बहन रहती है। वहीं टेरेंट का एक दूसरा घर लॉरेंस टाउन में भी मिला है। जहां पुलिस छानबीन की है।

टैरेंट ने बनाया था इस घिनौने अपराध का लाइव वीडियो

टैरेंट ने इस घिनौने अपराध का लाइव वीडियो भी बनाया था, जो 17 मिनट का था। इस फेसबुक लाइव वीडियो को फेसबुक ने तो हटा दिया लेकिन तब तक इस वीडियो को लोग डाउनलोड कर चुके थे और यह कई एप्स और वेबसाइट पर भी पहुंच गया था।

ये भी पढ़ें— PM के ‘मैं भी चौकीदार हूं’ मुहिम पर राहुल का वार, ट्वीट कर कहा ये…



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story