×

मिडिल क्लास पर कोरोना महामारी की मार, चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने

कोरोना वायरल ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा दिया। सभी देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। भले ही कोरोना के टीका आ गया हो। लेकिन भारत में कोरोना वायरस दिन ब दिन तेजी से बढ़ रहा है। इस वायरल से सभी क्षेत्रों..

Newstrack
Published on: 19 March 2021 5:17 PM IST
मिडिल क्लास पर कोरोना महामारी की मार, चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने
X
कोरोना वायरल ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा दिया

नई दिल्लीः कोरोना वायरल ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा दिया। सभी देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। भले ही कोरोना के टीका आ गया हो। लेकिन भारत में कोरोना वायरस दिन ब दिन तेजी से बढ़ रहा है। इस वायरल से सभी क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है।

सबसे अहम बात ये है कि कोरोना वायरस से बहुत से लोगों की नौकरी चली गई। वहीं दूसरी ओर जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उनके वेतन में कटौती की गई है। इस वायरस ने वित्तीय संकट खड़ा कर दिया है, इससे जुड़ा एक आंकड़ा सामने आया है। जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान

यह है मामलाः

अमेरिका के प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार, महामारी की वजह से भारत में 32 मिलियन यानी तीन करोड़ 20 लाख भारतीय मध्यम वर्ग की श्रेणी से बाहर हो गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन में 10 डॉलर से 20 डॉलर कमाने वाले भारतीयों की संख्या में गिरावट आई है, जिसकी वजह से तीन करोड़ 20 लाख भारतीय मध्यवर्गीय क्लास से बाहर हो गए हैं। आप को बता दें कि भारत के मिडिल क्लास वर्ग की संख्या पिछले कुछ सालों से बढ़ा।

इस समय चीन देश के मुकाबले भारत में संख्याः

ये भी पढ़ेंःयोगी सरकार के चार साल, बाराबंकी में दारा सिंह चौहान ने गिनाईं उपलब्धियां

2011 से 2019 के बीच 570 लाख लोग मध्यम आय वर्ग में जुड़े थे। कोरोना काल से पहले देश के 990 लाख लोग मिडिल क्लास में थे। जबकि एक साल बाद यह संख्या 660 लाख पर आ गई है। संकट के इस समय में पड़ोसी देश चीन के मुकाबले भारत में मिडिल क्लास की संख्या में ज्यादा गिरावट आई।

भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोनाः

ये भी पढ़ेंःमहंत से सांसद और फिर बन गए सीएम योगी, ऐसे बने हिंदुत्व के ‘पोस्टर ब्वॉय’

बताते चले कि भारत में एक दिन में कोरोना के 39,726 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के मामलों में लगातार नौवें दिन वृद्धि हुई है। वही अब तक यहा पर 2,71,282 मरीजों का इलाज चल रहा हैं

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story