×

आतंकी सलाहुद्दीन ने उगली आग, कहा- मुसलमानों पर जुल्म का नतीजा है कोरोना

पूरी दुनिया कोरोना से परेशान और आतंकित है। विश्व के शक्तिशाली देशों ने इसके सामने घुटने टेक दिए हैं। सब अपने अपने तरीके से इसका तोड़ निकालने में लगे हैं ।

suman
Published on: 5 April 2020 8:42 AM IST
आतंकी सलाहुद्दीन ने उगली आग, कहा- मुसलमानों पर जुल्म का नतीजा है कोरोना
X

नई दिल्ली : पूरी दुनिया कोरोना से परेशान और आतंकित है। विश्व के शक्तिशाली देशों ने इसके सामने घुटने टेक दिए हैं। सब अपने अपने तरीके से इसका तोड़ निकालने में लगे हैं । इसी बीच आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के चीफ सैयद सलाहुद्दीन ने कोरोना वायरस को धर्म से जोड़ दिया।

उसने कहा है कि दुनिया में कोरोनो वायरस इसलिए आया, क्योंकि हर जगह मुसममानों पर जुल्म हो रहा है। सलाहुद्दीन ने यह भी कहा कि अब ये बीमारी ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाएगी, जिसने दुनिया भर में मुसलमानों को परेशान किया है। आतंकी हिजबुल चीफ ने अपना ऑडियो मैसेज जारी किया है। 5 मिनट के इस ऑडियो में उसने दुनिया के कई नेताओं को धमकी भी दी है।

यह पढ़ें...कोरोना पॉजिटिव जमातियों का डेरा लगा यहां, इतने संक्रमितों से दहला प्रदेश

जुल्म का नतीजा'

सलाहुद्दीन ने कहा, 'कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं है। साइंस भी इसके आगे फेल हो रही है और इस बीमारी का मुख्य कारण है मुसलमानों पर ज्यादती। उन पर जुल्म ढाए गए हैं। रोहिंग्या मुसलमान, फिलिस्तीन और कश्मीरियों पर जो जुल्म हुए हैं उस वजह से इस बीमारी ने इनको जकड़ा है। कुछ मुसलमान सरकारें अय्याशी में अपने दीन को भूल गई थी वो भी कसूरवार हैं'।

अल्लाह सबसे बड़ा, वही बचाएंगे

सलाहुद्दीन ने कहा कि इस बीमारी से एहतियात बरतनी चाहिए, लेकिन अल्लाह सबसे बड़ा है। भारत में जो कश्मीरियों पर पीएम मोदी जुल्म ढा रहे हैं अब इस बीमारी से वो भी नहीं बच पाएंगे। दुनिया भर में इस बीमारी ने पांव पसार लिए हैं हमें इस घड़ी में सतर्कता बरतनी है और अल्लाह पर विश्वास करना है।

यह पढ़ें...Live: महाराष्ट्र में 145 नए केस, कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 3000 पार

सैयद मोहम्मद युसूफ शाह को आमतौर पर सैयद सलाहुद्दीन के नाम से जाना जाता है। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का मुखिया रहते हुए उसने कश्मीर घाटी से कई ऑपरेशन को अंजाम दिया है। सलाहुद्दीन का परिवार घाटी में आराम की जिंदगी गुजार रहा है। उसके तीन बच्चे राज्य सरकार की अच्छी नौकरियां कर रहे हैं। वो खुद पाकिस्तान में सुरक्षित घर में रहते हैं। वो कश्मीर के युवाओं को वो लगातार भारत के खिलाफ भडक़ाता और उकसाता रहता है।



suman

suman

Next Story