×

कोरोना वायरस ने बरपाया कहर, यहां बीमारी की चपेट में आने से एक सांसद की मौत

कोरोना वायरस के चलते शनिवार को ईरान में सांसद फतेमह रहबर की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तेहरान निर्वाचन क्षेत्र से हाल ही संसद के सदस्य चुने गए रहबर दूसरे सांसद हैं, जिनकी कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है।

suman
Published on: 7 March 2020 7:45 PM IST
कोरोना वायरस ने बरपाया कहर, यहां बीमारी की चपेट में आने से एक सांसद की मौत
X

तेहरान कोरोना वायरस के चलते शनिवार को ईरान में सांसद फतेमह रहबर की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तेहरान निर्वाचन क्षेत्र से हाल ही संसद के सदस्य चुने गए रहबर दूसरे सांसद हैं, जिनकी कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ईरान में इस वायरस के चलते अब तक सात नेताओं और अधिकारियों की जान जा चुकी है। ईरान में तेजी से फैले कोरोना वायरस से देशभर में 4,747 लोग संक्रमित हैं, जबकि कम से कम 124 की मौत हो चुकी है।

यह पढ़ें...कांग्रेस ने महिलाओं को सदैव प्रथम पंक्ति में रखा: अजय कुमार लल्लू

बता दें कि ईरान में कोरोना वायरस का कहर इस कदर बढ़ता जा रहा है कि इसकी चपेट में कई दिग्गज नेता आ चुके हैं। शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से ईरान के विदेश मंत्री के सलाहकार होसैन शेखोलसलाम की मौत हो गई थी। ईरान ने वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी स्कूलों और यूनिवर्सिटी को बंद करने के साथ ही सांस्कृतिक और खेल के सभी बड़े उत्सव रद्द कर दिए हैं। वायरस का संक्रमण ईरान के सभी 31 प्रांत में फैल गया है।

हांगकांग और मकाऊ क्षेत्रों को छोड़कर चीन में इस विषाणु के कारण कुल 3,070 लोगों की मौत हो गई है और इसके संक्रमण के कुल 80,651 मामले सामने आए हैं। शुक्रवार शाम पांच बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार) से संक्रमण के 99 और 28 लोगों की मौत के मामले सामने आए है। चीन के बाहर विश्वभर में इसके कुल 21,337 मामले दर्ज किए गए है जिनमें से 421 लोगों की मौत हो गई है।

चीन के बाद सर्वाधित प्रभावित देश इस प्रकार हैं: दक्षिण कोरिया (6,767 मामले, 44 मौत), ईरान (4,747 मामले, 145 मौत), इटली (4,636 मामले, 197 मौत) और जर्मनी (684 मामले, कोई मौत नहीं). चीन, अमेरिका, ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया में लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं, जबकि कोलंबिया और कोस्टा रिका में इसके पहले मामले सामने आए थे।

यह पढ़ें...देश में कोराना के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 34, शनिवार को 3 नए मामले आए सामने

एशिया में शुक्रवार शाम पांच बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार) से 89,021 मामले (3,131 मौत), यूरोप में 7,503 मामले (215 मौत), पश्चिम एशिया में 5,032 मामले (127 मौत), अमेरिका और कनाडा में 264 मामले (16 मौत), ओशिनिया में 76 मामले (दो मौत), लातिन अमेरिका और कैरेबिया में 50 मामले और अफ्रीका में 42 मामले सामने आए।



suman

suman

Next Story