TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पॉर्न स्टार्स को हो रहा फायदा: Lockdown के चलते बढ़ा एडल्ट वेबसाइट्स का ट्रैफिक

कोरोना वायरस की वजह से ज्यादातर देशों में लॉकडाउन किया गया है। जिस वजह से लोग अपने घरों में हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग अपना टाइम पास करने के लिए इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर का सहारा ले रहे हैं।

Shreya
Published on: 3 April 2020 4:53 PM IST
पॉर्न स्टार्स को हो रहा फायदा: Lockdown के चलते बढ़ा एडल्ट वेबसाइट्स का ट्रैफिक
X
पॉर्न स्टार्स को हो रहा फायदा: Lockdown के चलते बढ़ा एडल्ट वेबसाइट्स का ट्रैफिक

नई दिल्ली: इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार रखे हैं। दुनिया भर में अब तक इस जानलेवा वायरस से करीब 54 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 10 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इन मरीजों में से 2 लाख से ज्यादा मरीज रिकवर भी हो चुके हैं।

लॉकडाउन में खूब ज्यादा देखी जा रहीं पॉर्न वेबसाइट्स

कोरोना वायरस की वजह से ज्यादातर देशों में लॉकडाउन किया गया है। जिस वजह से लोग अपने घरों में हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग अपना टाइम पास करने के लिए इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर का सहारा ले रहे हैं। वहीं लॉकडाउन के दौरान दुनियाभर में लोग पॉर्न वेबसाइट्स (Porn Websites) काफी ज्यादा विजिट कर रहे हैं। जिसके बाद पॉर्न वेबसाइट (Porn Websites) के ट्रैफिक में बहुत ज्यादा इजाफा देखने को मिला है। इस बीच कुछ साइट्स ने क्रिप्‍टो करेंसी से भुगतान की सुविधा भी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: यहां लौटा हंता वायरस: अभी कोरोना से मुक्ति मिली नहीं, खतरा फिर बढ़ा

शुरु की गई क्रिप्‍टोकरेंसी के जरिये भुगतान की सुविधा

लॉकडाउन के दौरान लोग ऐसी वेबसाइट्स को बहुत ज्यादा देख रहे हैं। जिसके बाद कई वेबसाइट्स ने क्रिप्‍टोकरेंसी के जरिये भुगतान करने की सुविधा शुरु की, जिससे मुनाफे में बढ़ोत्‍तरी हुई है। इस दौरान कई पॉर्न साइट्स ने कुछ देश के नागरिकों के लिए प्रीमियम मेंबरशिप फ्री कर दी है। साइट्स ने ऐसा इसलिए किया है, ताकि लोग अपने घरों में रह सके और बाहर न निकलें।

काफी तेजी से बढ़ा पॉर्न वेबसाइट्स का ट्रैफिक

इंटरनेट इंडस्‍ट्री के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लॉकडाउन और सोशल डिस्‍टेंसिंग के चलते पॉर्न (अडल्‍ट) वेबसाइट्स का ट्रैफिक काफी तेजी से बढ़ा है। पॉर्न हब ने हाल ही में फ्रांस, इटली और स्पेन के लोगों के लिए प्रीमियन मेंबरशिप फ्री कर दी है। इन तीनों ही देशों में काफी ज्यादा संख्या में लोग घरों में बंद हैं या क्वारंटीन में हैं। फ्री मेंबरशिप के तहत यूजर्स को एक्‍सक्‍लूसिव कंटेट, तेज स्‍ट्रीमिंग और हाईस्‍पीड डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध की जा रही है।

यह भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: महामारी के चलते बंद हुआ इस मशहूर बीयर ब्रांड का प्रोडक्शन

एक महीने के लिए फ्री कंटेंट

पॉर्नहब के स्‍पेशल पेज 'स्‍टे होम' पर जाकर यूजर्स रजिस्‍टर कर एक महीने तक फ्री कंटेंट देख सकते हैं। इस ऐलान के साथ ही हब का ट्रैफिक तेजी से बढ़ गया। कंपनी के मुताबिक, इस ऐलान के पहले उनकी साइट को रोजाना 12 करोड यूजर्स विजिट करते थे। मॉडलहब ने हाल ही में बताया कि उसके 10 प्रतिशत कंटेंट प्रोवाइडर्स ने क्रिप्‍टोकरेंसी में भुगतान स्वीकार करना शुरु कर दिया है।

पॉर्न स्‍टार्स की हो रही बल्ले-बल्ले

वहीं लॉकडाउन और लोगों का क्वारंटाइन में रहना पॉर्न स्‍टार्स (Porn Stars) के लिए एक वरदान साबित हुआ है। उनकी कमाई में काफी इजाफा हुआ है। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रहने वाली पॉर्न स्‍टार केट केनेडी का कहना है कि वेबकैम बिजनस के लिए यह बहुत अच्‍छी स्थिति है। करोड़ों कस्‍टमर घर पर हैं और उनके पास कोई काम नहीं है।

यह भी पढ़ें: नौ देश बने मिसाल ऐसे जीत ली कोरोना के खिलाफ बड़ी जंग



\
Shreya

Shreya

Next Story