TRENDING TAGS :
कोरोना से 600 मौतें, 50 हजार संक्रमित, ट्रंप के बयान के बाद अमेरिका में हड़कंप
कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचाई हुई है। सारे देश अपने तरीके से इससे लड़ने के लिए जुटे हुए हैं। इस शक्तिशाली देश की भी हालत खस्ता हो रही है लेकिन राष्ट्रपति ने देश मेंं बंदी करने से मना किया है। आखिर क्यों मना किया, पढ़िए-
कोरोना वायरस से अमेरिका की भी हालत खराब होती दिख रही है। वहां मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 600 तक पहुंच गई है, जबकि लगभग 50 हजार संक्रमित केस सामने आ चुके हैं।
ये पढ़ें- Live: कोरोना वायरस से 11वीं मौत, मरीजों का आंकड़ा हुआ 560
बंदी से देश बर्बाद होगा
दूसरी ओर, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू बंदी में ढील देने के फैसले का मंगलवार को बचाव किया। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि बंदी के कदम से देश बर्बाद हो सकता है। एक न्यूज चैनल पर ट्रंप ने कहा, ‘बहुत से लोग मुझसे सहमत होंगे। हमारा देश बंदी के लिए नहीं बना है। आप बंदकर देश को बर्बाद कर सकते हैं।’
ये पढ़ें- बिना भीड़भाड़ के वर्षों बाद रामलला नए आसान पर हुए विराजमान, CM योगी रहे मौजूद
बनानी होगी सामाजिक मेलमिलाप से दूरी
राष्ट्रपति ने कहा कि संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सामाजिक मेलमिलाप से दूरी और अलग रहने के उपाय को खत्म किया जाए या नहीं। इसकी समीक्षा के लिए वह अगले हफ्ते स्थिति का आकलन करेंगे।’
ये पढ़ें- तेलंगाना में लॉकडाउन पर नियम तोड़ने पर गोली मारने के आदेश दिए जाएंगे: CM केसीआर
हम कंपनियों को तो खो नहीं सकते
उन्होंने कहा, ‘हम बोइंग को नहीं खो सकते, हम इन कंपनियों को नहीं खो सकते। अगर हम इन कंपनियों को खोते हैं तो इसका मतलब है कि हम हजारों, लाखों नौकरियों को दांव पर लगा रहे हैं।’
ये पढ़ें- डॉक्टरों से मकान खाली कराने वालों की अब खैर नहीं, शाह ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश