×

कोरोना वायरस पर सरकार का फरमान, अगर घर से निकले तो 25 हजार रुपए जुर्माना

कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे इटली में इस वायरस के संक्रमण से शुक्रवार को 250 लोगों की मौत हो गई। अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में इससे एक दिन में होने वाली मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है।

Aditya Mishra
Published on: 14 March 2020 4:30 PM IST
कोरोना वायरस पर सरकार का फरमान, अगर घर से निकले तो 25 हजार रुपए जुर्माना
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे इटली में इस वायरस के संक्रमण से शुक्रवार को 250 लोगों की मौत हो गई। अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में इससे एक दिन में होने वाली मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है।

पिछले 24 घंटों में 250 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मृतकों की कुल संख्या 1,266 हो गई। साथ ही, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 17,660 हो गई है।

इटली में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए वहां की सरकार ने बेहद कड़े कदम उठाएं है। बिना कारण घर से बाहर निकलने पर 300 यूरो यानि लगभग 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है। सभी को घर में ही रहने की हिदायत दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इटली के लोग केवल दूध, दवाई या सब्जी लेने ही बाहर निकल सकते हैं। इसके लिए भी लोगों को एक फॉर्म भरकर देना होगा, जिसमें कहां से आ या जा रहे हैं और क्यों किस काम से जा रहे हैं यह बताना होगा।

ये भी पढ़ें...IPL पर कोरोना वायरस का कहर: हो सकता है बीसीसीआई को बड़ा नुकसान

122 देशों में पहुंचा कोरोना वायरस

चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस 122 देशों में पहुंच गया है। इसके संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 4600 को पार कर गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है।

दुनिया भर की सरकारें कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दे रही हैं। जानकारों का कहना है इसके संक्रमण को फैलने से रोककर ही इसे काबू में किया जा सकता है। इसके लक्षणों को पहचानकर ही कोरोना वायरस की बेहतर तरीके से रोकथाम की जा सकती है।

भारत में संक्रमण के 81 मामले

भारत में भी कोरोना से संक्रमण के 81 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना ने अब तक 12 राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है। सबसे ज्यादा कोरोना के मामले केरल में आए हैं। यहां 17 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं।

इसके बाद में महाराष्ट्र में 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यूपी में भी 10 कोरोना के मामले आए हैं। दिल्ली में 6 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। कोरोना का असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर दिख रहा है भारत सहित कई देशों के शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है।

कोरोना वायरस: लोगों को ऐसे निशाना बना रहे हैकर्स, हो जाएं सावधान नहीं तो…



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story