×

इस देश में कोरोना से मौत होने पर अंत्येष्टि के लिए चुकानी पड़ रही मुंहमांगी कीमत

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से मरने वालों लोगों के अंतिम संस्कार करने के लिए मुंह मांगी कीमत वसूली जा रही है। ये काम कोई और नहीं बल्कि खुद अंत्येष्टि कराने वाले पुजारी कर रहे हैं।

Aditya Mishra
Published on: 25 Jan 2021 1:39 PM IST
इस देश में कोरोना से मौत होने पर अंत्येष्टि के लिए चुकानी पड़ रही मुंहमांगी कीमत
X

नई दिल्ली:दुनिया भर में कोरोना का संकट भी टला नहीं है। हालांकि भारत समेत दुनिया के कई मुल्कों में इसकी रफ्तार पर थोड़ी ब्रेक अवश्य लग गई है।

पांच दिन बाद ब्रिटेन को कोरोना से थोड़ी राहत मिली है। देश में 19 जनवरी से लगातार एक हजार से ज्यादा मौतें हो रही थीं। रविवार को यह संख्या 610 रही।

हालांकि, हर दिन 30 हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने देश में लॉकडाउन को 17 जुलाई तक बढ़ा दिया है। वहीं पाकिस्तान ने रूस की स्पूतनिक V वैक्सीन को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दे दी है।

कोरोना वायरस इस देश में कोरोना से मौत होने पर अंत्येष्टि के लिए चुकानी पड़ रही मुंहमांगी कीमत (फोटो: सोशल मीडिया)

पाकिस्तान कंगाल: पाई-पाई को हुआ मोहताज, जिन्ना की पहचान गिरवी रख लेगा कर्ज

कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 99,774,351

दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 99,774,351 हो गई है। इस वायरस से अब तक 2,139,031 लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 71,746,746 लोग ठीक हो चुके हैं. अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं।

अमेरिका में संक्रमण के कुल मामले करीब 2.57 करोड़ तक पहुंच चुके हैं। जबकि अब तक वहां 427,635 लोगों की जान जा चुकी है। दुनिया में इस वक्त कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 25,887,368 पर पहुंच गयी है।

कोरोना पर वैज्ञानिक की चेतावनी, लगातार रूप बदल रहा वायरस, हो जाएं सावधान

corona virus इस देश में कोरोना से मौत होने पर अंत्येष्टि के लिए चुकानी पड़ रही मुंहमांगी कीमत (फोटो: सोशल मीडिया)

दक्षिण अफ्रीका में अंत्येष्टि के लिए चुकानी पड़ रही मुंहमांगी कीमत

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से मरने वालों लोगों के अंतिम संस्कार करने के लिए मुंह मांगी कीमत वसूली जा रही है। ये काम कोई और नहीं बल्कि खुद अंत्येष्टि कराने वाले पुजारी कर रहे हैं।

जिसके बाद से अब ये मामला डरबन स्थित हिंदु धर्म एसोसिएशन के पास जा पहुंचा है। इस मामले में लोगों ने एसोसिएशन के सामने शिकायत की है।

संगठन के मेम्बर प्रदीप रामलाल के मुताबिक बहुत सारे पुजारी ऐसे हैं जो कि एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने के लिए 79 से 131 डॉलर तक वसूल रहे हैं जो कि गलत है क्योंकि अंतिम संस्कार कराना तो मानवता के प्रति हमारी सेवा है, इसके लिए दाम तय करना गलत है। लेकिन अगर कोई अपनी मर्जी से दान देना चाहता है तो उसमें बुराई नहीं है।

उन्होंने ये भी कहा एसोसिएशन के पास इस तरह के मामलों में कई शिकायतें आई हैं। डरबन में बड़ी संख्या में इंडियंस रहते हैं और कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद यहां बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। बीते गुरूवार ही को ही यहां 647 लोगों की डेथ हुई थी।

चीन-अमेरिका भिड़े! साउथ चाइना सी में उतरे युद्धपोत, आसमान में गरजे फाइटर जेट



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story