×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ब्रिटेन से चीन पहुंचा कोरोना का नया स्ट्रेन, 23 साल की युवती को किया गया क्वारनटीन 

शुरूआती जांच में वैज्ञानिकों को मालूम पड़ा है कि म्यूटेशन से बना B.1.1.7 स्ट्रेन ज्यादा संक्रामक है, लेकिन खतरनाक कम है। इसका अर्थ ये नहीं कि यह किसी की जान नहीं ले सकता।

Aditya Mishra
Published on: 1 Jan 2021 1:36 PM IST
ब्रिटेन से चीन पहुंचा कोरोना का नया स्ट्रेन, 23 साल की युवती को किया गया क्वारनटीन 
X
युवती में नया स्ट्रेन मिलने के बाद उन्हें तत्काल क्वारनटीन कर दिया गया। उनके संपर्क में कौन-कौन आया अब इसके बारें में पता लगाया जा रहा है।

बीजिंग: कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की चपेट में अब चीन भी आ गया है। यहां पर ब्रिटेन से लौटी 23 साल की एक युवती में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है। जिसके बाद से उस युवती को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

चीन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद लोगों में भय का माहौल है। वैज्ञानिकों के मुताबिक नया स्ट्रेन मूल वायरस के मुकाबले 70 फीसदी अधिक संक्रामक है।

चीन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन 23 साल की एक युवती में मिला है। वो ब्रिटेन से लौटी थी, जिसके बाद 14 दिसंबर को शंघाई में उसकी जांचे कराई गई।

china corona ब्रिटेन से चीन पहुंचा कोरोना का नया स्ट्रेन, 23 साल की युवती को किया गया क्वारनटीन (फोटो-सोशल मीडिया)

ट्रंप ने भारतीयों को दिया जोर का झटका, वीजा पर किया ये बड़ा ऐलान

ब्रिटेन से चीन लौटी महिला को किया गया क्वारनटीन

महिला में नया स्ट्रेन मिलने के बाद उन्हें तत्काल क्वारनटीन कर दिया गया। उनके संपर्क में कौन-कौन आया अब इसके बारें में पता लगाया जा रहा है।

बता दें कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन ब्रिटेन में सबसे पहले मिला था, उसके बाद यह स्ट्रेन दुनिया के अन्य देशों में फैलना शुरू हुआ है।

ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन सितंबर में मिला था। यहां पर 2.20 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज हैं। ब्रिटेन ने 6 फीसदी से ज्यादा जीनोम सिक्वेंसिंग की है।

दुनिया पर कब्जे की साजिश में चीन, समुद्र में तैनात किए ड्रोन्स

corona ब्रिटेन से चीन पहुंचा कोरोना का नया स्ट्रेन, 23 साल की युवती को किया गया क्वारनटीन (फोटो-सोशल मीडिया)

कोरोना का नया स्ट्रेन ज्यादा संक्रामक

प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रिटेन में कोरोना वायरस का जो नया स्ट्रेन पाया गया है, उसका नाम है B.1.1.7 है।

शुरूआती जांच में वैज्ञानिकों को मालूम पड़ा है कि म्यूटेशन से बना B.1.1.7 स्ट्रेन ज्यादा संक्रामक है, लेकिन खतरनाक कम है। इसका अर्थ ये नहीं कि यह किसी की जान नहीं ले सकता।

इस स्ट्रेन की वजह मरीज को सीने में तेज दर्द होता है। बाकी सारे लक्षण पुराने कोरोना वायरस की तरह ही हैं।

फाइजर की कोरोना वैक्सीन को WHO की मंजूरी, आज भारत भी लेगा बड़ा फैसला

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story